दरभंगा: सीएए और एनआरसी को लेकर बिहार में वामपंथी और सहयोगी पार्टियों की ओर से शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से कर्पूरी चौक तक मानव श्रृंखला बनाई गई. इसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने सरकार से सीएए और एनआरसी को वापस लेने की मांग की.
30 जनवरी को होगा सत्याग्रह आंदोलन
मानव श्रृंखला में भाग ले रहे लोगों ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसा काला कानून लाया गया है. इसके विरोध में मानव श्रृंखला बनाई गई है और जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उनका ये भी कहना था कि 30 जनवरी को इस कानून के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया जा रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे.
बिहार में बढ़ा मानव श्रृंखला का क्रेज
बता दें कि बिहार में मानव श्रृंखला बनाने का क्रेज बढ़ा है. इससे पहले भी जल जीवन हरियाली और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला बनाई थी. जिसके बाद रालोसपा ने शिक्षा और बेरोजगारी के सवाल पर सरकार के खिलाफ 24 जनवरी को मानव कतार बनाई. वहीं, अब वामपंथी पार्टियों के जरिए सीएए और एनआरसी के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई जा रही है.