दरभंगा: कोरोना महामारी काफी तेजी से जिले में फैल रही है. हालांकि इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क है. स्वास्थ्य कर्मचारी काफी लगन और मेहनत से काम कर रहे हैं. कुछ जगहों पर स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृद्ढ़ नहीं होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी मेहनत कर रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की होगी बहाली, CM ने दिए रिक्त पदों को भरने के आदेश
जिले के हनुमाननगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी पूरी लगन से कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने में लोगों की मदद कर रहे हैं. इस स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मियों का काफी अभाव है फिर भी मैनेजमेंट अपनी सूझबूझ से इस विकट परिस्थिति में लोगों की हरसंभव मदद करने में लगा है.
प्रखंड में 5 एक्टिव केस
बता दें इस प्रखंड में फिलहाल 5 एक्टिव केस हैं. वहीं, सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक जमील अहमद ने बताया कि एक्टिव मरीजों में एक सिनुवाड़ा, एक डिलाही, एक पंचोभ, एक दिन रामपुरडिह और एक बसूवारा के हैं. इन सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. प्रखंड क्षेत्र में टेस्टिंग के लिए एक टीम काम कर रही है. वहीं, वैक्सीनेशन के लिए 3 टीम काम कर रही है, जिसमें से 2 टीम पंचायत में घूम-घूमकर वैक्सीनेशन कर रही है. एक टीम कंप्लीट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वर्क कर रही है.
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
इसके अलावा डॉ. अमिता कुमारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोविड-19 के लक्षण दिखे तो तुरंत अपना जांच करवाएं. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. उनके खाने-पीने के साथ प्रिकॉशन की काफी आवश्यकता होती है. मरीज दवाइयों के साथ अपनी अच्छी देखभाल करें तो अस्पताल जाने की नौबत काफी कम रहती है.