ETV Bharat / state

'मुखिया जी 20 सालों से हैं.. लेकिन अब भी जर्जर है सड़क, चुनाव आने दीजिए.. बता देंगे' - Water logging problem in Darbhanga

दरभंगा के पंचोभ पंचायत में सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों ने बताया कि यहां से एक ही व्यक्ति पिछले 20 सालों से मुखिया हैं, बावजूद इसके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

सड़क जर्जर
सड़क जर्जर
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:11 AM IST

दरभंगाः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) चल रहा है. जनप्रतिनिधि लगातार लोगों से वोट मांग रहे हैं. इस बीच अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर लोगों में खासी नाराजगी भी है. जिले के पंचोभ पंचायत (Panchobh Panchayat) में सड़कों की जर्जर हालत की समस्या गंभीर है. दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ को एनएच-57 से जोड़ने वाली तारालाही-सिमरी रोड की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय मुखिया के प्रति लोग काफी आक्रोशित हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव प्रचार में नियमों की उड़ी धज्जियां, कहीं बाइक रैली तो कहीं बिना अनुमति उड़ाया गया ड्रोन

स्थानीय लोगों ने सड़क की इस हालत को लेकर सीधे-सीधे स्थानीय मुखिया को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों ने बताया कि पंचोभ पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी पिछले 20 सालों से पद पर डटे हुए हैं. इतने लंबे समय तक पद पर रहने के बाद भी पंचायत का विकास नहीं हो पाया है. सिमरी-तारालाही मुख्यपथ के हरचंदा और शिवदासपुर सड़क की खराब स्थिति इसका उदाहरण है.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लाइव आकर प्रतिनिधियों को इन समस्याओं से अवगत कराया गया. समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन भी दिया जा चुका है, लेकिन जनप्रतिनिधि के सुस्त रवैया के चलते क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें- एम्बुलेंस से चुनाव प्रचार करने वाले मुखिया प्रत्याशी पर FIR, आचार संहिता उल्लंघन का चलेगा केस

इन समस्याओं को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है. चूंकि अभी बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है. जनता के सामने वोट मांगने जनप्रतिनिधि फिर से आएंगे, लेकिन पंचायत के लोगों ने इस बार कुछ अलग ही बन बना लिया है.

हालांकि, इस बारे में जब स्थानीय मुखिया राजीव चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे आंदोलन की बदौलत ही इस सड़क का निर्माण हो पाया है. हम इस सड़क निर्माण की खातिर जेल भी गए हैं, तभी जाकर तारालाही सिमरी सड़क का निर्माण प्रारंभ हुआ था. इतना ही नहीं सड़क निर्माण की गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद हमने इसे संजीदगी से लेते हुए कार्य को आगे बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें- एक ही परिवार ने 15 सालों तक चलायी 'गांव की सरकार', एक बार फिर चुनावी दंगल में आजमा रहे किस्मत

उन्होंने हरचंदा में जलजमाव की समस्या को लेकर कहा कि वहां नाला नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसमें सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण निर्माण में बाधा आ रही है. इसे हमने कई बार अधिकारियों के संज्ञान में दिया है. जब कुछ कार्रवाई इस दिशा में नहीं हुई तो हमने अधीक्षक अभियंता पीडब्ल्यूडी आवेदन दिया है. अगर अब भी कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो जनता के हितों में हम फिर से आंदोलन करेंगे.

दरभंगाः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) चल रहा है. जनप्रतिनिधि लगातार लोगों से वोट मांग रहे हैं. इस बीच अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर लोगों में खासी नाराजगी भी है. जिले के पंचोभ पंचायत (Panchobh Panchayat) में सड़कों की जर्जर हालत की समस्या गंभीर है. दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ को एनएच-57 से जोड़ने वाली तारालाही-सिमरी रोड की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय मुखिया के प्रति लोग काफी आक्रोशित हैं.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव प्रचार में नियमों की उड़ी धज्जियां, कहीं बाइक रैली तो कहीं बिना अनुमति उड़ाया गया ड्रोन

स्थानीय लोगों ने सड़क की इस हालत को लेकर सीधे-सीधे स्थानीय मुखिया को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों ने बताया कि पंचोभ पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी पिछले 20 सालों से पद पर डटे हुए हैं. इतने लंबे समय तक पद पर रहने के बाद भी पंचायत का विकास नहीं हो पाया है. सिमरी-तारालाही मुख्यपथ के हरचंदा और शिवदासपुर सड़क की खराब स्थिति इसका उदाहरण है.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लाइव आकर प्रतिनिधियों को इन समस्याओं से अवगत कराया गया. समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन भी दिया जा चुका है, लेकिन जनप्रतिनिधि के सुस्त रवैया के चलते क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें- एम्बुलेंस से चुनाव प्रचार करने वाले मुखिया प्रत्याशी पर FIR, आचार संहिता उल्लंघन का चलेगा केस

इन समस्याओं को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है. चूंकि अभी बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है. जनता के सामने वोट मांगने जनप्रतिनिधि फिर से आएंगे, लेकिन पंचायत के लोगों ने इस बार कुछ अलग ही बन बना लिया है.

हालांकि, इस बारे में जब स्थानीय मुखिया राजीव चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे आंदोलन की बदौलत ही इस सड़क का निर्माण हो पाया है. हम इस सड़क निर्माण की खातिर जेल भी गए हैं, तभी जाकर तारालाही सिमरी सड़क का निर्माण प्रारंभ हुआ था. इतना ही नहीं सड़क निर्माण की गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद हमने इसे संजीदगी से लेते हुए कार्य को आगे बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें- एक ही परिवार ने 15 सालों तक चलायी 'गांव की सरकार', एक बार फिर चुनावी दंगल में आजमा रहे किस्मत

उन्होंने हरचंदा में जलजमाव की समस्या को लेकर कहा कि वहां नाला नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसमें सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण निर्माण में बाधा आ रही है. इसे हमने कई बार अधिकारियों के संज्ञान में दिया है. जब कुछ कार्रवाई इस दिशा में नहीं हुई तो हमने अधीक्षक अभियंता पीडब्ल्यूडी आवेदन दिया है. अगर अब भी कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो जनता के हितों में हम फिर से आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.