दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहता मुहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चापाकल के लिए बोरिंग कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मजदूर के साथ काम कर रहे लोगों ने उसके परिजनों को भी घटना के बारे में बताया.
11 हजार वोल्ट के संपर्क में आने से मौत
बताया जा रहा है कि पतोर ओपी के रमपुरा गांव निवासी रविंद्र मुखिया बरहता मुहल्ला में बोरिंग कर रहा था. बाहर रखे पाइप लाने के क्रम में वह ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में आ गया. पाइप लोहे का होने के कारण वो करंट से बुरी तरह झुलस गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बहादुरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि करंट लगने से एक मजदूर की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सरकारी योजना के तहत जो भी प्रावधान है, उसका लाभ परिजनों को दिया जाएगा. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.