ETV Bharat / state

दरभंगा: कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय में धोती-कुर्ता पहन कर खेला गया क्रिकेट, संस्कृत में की गई कमेंट्री - Chancellor of Darbhanga Sanskrit University Prof. Sarvanarayan Jha

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर शनिवार को एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां छात्र और शिक्षक-पदाधिकारियों ने धोती-कुर्ता पहन कर क्रिकेट मैच खेला. साथ ही मैच की पूरी कमेंट्री संस्कृत में हुई.

कुलपति मैच खेलते हुए
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:11 PM IST

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर शनिवार को क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. छात्र और शिक्षकों ने धोती-कुर्ता पहन कर क्रिकेट खेला. नजारा देख कर ऐसा लग रहा था मानो लगान फिल्म के कलाकार सालों बाद मैदान पर आ गए हों. यहां छात्र एकादश और शिक्षक-पदाधिकारी एकादश के बीच 10-10 ओवर का मैच हुआ. जिसमें अधिकतर खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहन कर मैदान पर उतरे.

darbhanga latest news, kameshwar singh darbhanga sanskrit university, केएसडीएसयू में क्रिकेट मैच, धोती-कुर्ता पहन कर खेला मैच
धोती-कुर्ता में पूरी टीम

संस्कृत में कमेंटरी से लोग हैरान
संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर धोती-कुर्ता में एक बॉल खेल कर मैच का उद्घाटन किया. मैच की एक और खास बात इसकी कमेंट्री भी थी. मैच की पूरी कमेंट्री संस्कृत भाषा में हुई. जिसे देखकर लोग हैरान थे.

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में क्रिकेट मैच का आयोजन

संस्कृत और संस्कृति को बचाना उद्देश्य
कमेंटेटर रणजीत मिश्रा ने कहा कि अपनी वेश-भूषा के साथ हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज में रहना चाहिए. लगान फिल्म में धोती-कुर्ता पहन कर अंग्रेजों के विरुद्ध भारतीय लोगों ने क्रिकेट मैच खेला था और मैच जीता था. अपना लगान माफ करवाते हुए उन्होंने अपने गांव की रक्षा की थी. इसी प्रकार हम लोगों ने भी धोती-कुर्ता पहनकर मैच खेला और संस्कृत में कमेंट्री किया. हमारा उद्देश्य संस्कृत भाषा और अपनी संस्कृति की रक्षा करना है.

darbhanga latest news, kameshwar singh darbhanga sanskrit university, केएसडीएसयू में क्रिकेट मैच, धोती-कुर्ता पहन कर खेला मैच
धोती-कुर्ता पहन कर मैच खेलते छात्र

'संस्कृत में हो सकती है कमेंट्री'
कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कृत भाषा के संवर्द्धन
और संरक्षण के लिए काम करता आ रहा है. ऐसे में हम अपनी संस्कृति की रक्षा करना चाहते हैं और दुनिया को संदेश देना चाहते हैं. इसलिए यहां के छात्र-शिक्षक भारतीय वेश-भूषा और अपनी देवभाषा भाषा संस्कृत में कमेंट्री के बीच क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग समझते हैं कि संस्कृत बोली नहीं जा सकती है. लेकिन यहां हम कमेंट्री के माध्यम से संस्कृत बोल कर दिखा रहे हैं. इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी.

darbhanga latest news, kameshwar singh darbhanga sanskrit university, केएसडीएसयू में क्रिकेट मैच, धोती-कुर्ता पहन कर खेला मैच
विवि के कुलपति मैच खेलते हुए

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश को हम भारतीय संस्कृति के माध्यम से प्रचारित कर रहे हैं. हमारी कई टीमें तैयार हो रही हैं. आने वाले दिनों में हम कई खेलों की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं करवाएंगे.

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर शनिवार को क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. छात्र और शिक्षकों ने धोती-कुर्ता पहन कर क्रिकेट खेला. नजारा देख कर ऐसा लग रहा था मानो लगान फिल्म के कलाकार सालों बाद मैदान पर आ गए हों. यहां छात्र एकादश और शिक्षक-पदाधिकारी एकादश के बीच 10-10 ओवर का मैच हुआ. जिसमें अधिकतर खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहन कर मैदान पर उतरे.

darbhanga latest news, kameshwar singh darbhanga sanskrit university, केएसडीएसयू में क्रिकेट मैच, धोती-कुर्ता पहन कर खेला मैच
धोती-कुर्ता में पूरी टीम

संस्कृत में कमेंटरी से लोग हैरान
संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर धोती-कुर्ता में एक बॉल खेल कर मैच का उद्घाटन किया. मैच की एक और खास बात इसकी कमेंट्री भी थी. मैच की पूरी कमेंट्री संस्कृत भाषा में हुई. जिसे देखकर लोग हैरान थे.

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में क्रिकेट मैच का आयोजन

संस्कृत और संस्कृति को बचाना उद्देश्य
कमेंटेटर रणजीत मिश्रा ने कहा कि अपनी वेश-भूषा के साथ हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज में रहना चाहिए. लगान फिल्म में धोती-कुर्ता पहन कर अंग्रेजों के विरुद्ध भारतीय लोगों ने क्रिकेट मैच खेला था और मैच जीता था. अपना लगान माफ करवाते हुए उन्होंने अपने गांव की रक्षा की थी. इसी प्रकार हम लोगों ने भी धोती-कुर्ता पहनकर मैच खेला और संस्कृत में कमेंट्री किया. हमारा उद्देश्य संस्कृत भाषा और अपनी संस्कृति की रक्षा करना है.

darbhanga latest news, kameshwar singh darbhanga sanskrit university, केएसडीएसयू में क्रिकेट मैच, धोती-कुर्ता पहन कर खेला मैच
धोती-कुर्ता पहन कर मैच खेलते छात्र

'संस्कृत में हो सकती है कमेंट्री'
कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा ने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कृत भाषा के संवर्द्धन
और संरक्षण के लिए काम करता आ रहा है. ऐसे में हम अपनी संस्कृति की रक्षा करना चाहते हैं और दुनिया को संदेश देना चाहते हैं. इसलिए यहां के छात्र-शिक्षक भारतीय वेश-भूषा और अपनी देवभाषा भाषा संस्कृत में कमेंट्री के बीच क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग समझते हैं कि संस्कृत बोली नहीं जा सकती है. लेकिन यहां हम कमेंट्री के माध्यम से संस्कृत बोल कर दिखा रहे हैं. इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी.

darbhanga latest news, kameshwar singh darbhanga sanskrit university, केएसडीएसयू में क्रिकेट मैच, धोती-कुर्ता पहन कर खेला मैच
विवि के कुलपति मैच खेलते हुए

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश को हम भारतीय संस्कृति के माध्यम से प्रचारित कर रहे हैं. हमारी कई टीमें तैयार हो रही हैं. आने वाले दिनों में हम कई खेलों की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं करवाएंगे.

Intro:दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के मैदान पर शनिवार को एक अद्भुत नजारा दिखा। मानो लगान फिल्म के कलाकार सालों बाद मैदान पर आ पहुंचे हों और धोती-कुर्ता पहन कर क्रिकेट खेल रहे हों। यहां छात्र एकादश और शिक्षक-पदाधिकारी एकादश के बीच 10-10 ओवर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें अधिकतर खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहन कर मैदान पर उतरे। संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और धोती-कुर्ता में एक बॉल खेल कर मैच का उद्घाटन किया। इस मैच की खास बात इसकी कमेंटरी भी रही। क्रिकेट के पूरे मैच की धारा प्रवाह कमेंटरी संस्कृत भाषा में हुई। इसे देखकर लोग आश्चर्य चकित हो रहे थे। Body:कमेंटेटर रणजीत मिश्र ने कहा कि अपनी वेश-भूषा के साथ अपनी संस्कृति की रक्षा करते हुए समाज में रहें। लगान फिल्म में धोती-कुर्ता पहन कर अंग्रेजों के विरुद्ध भारतीय लोगों ने क्रिकेट खेला और जीता था। उन्होंने अपना लगान माफ करवाया था और अपे गांव की रक्षा की थी। इसी तरह हम लोगों ने धोती-कुर्ता पहनकर मैच खेला और संस्कृत में इसकी कमेंटरी की गयी। इसका उद्देश्य संस्कृत भाषा और अपनी संस्कृति की रक्षा करना भी है। Conclusion:कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने कहा कि संस्कृत विवि भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कृत के संवर्द्धन और संरक्षण के लिए है। हम अपनी संस्कृत की संस्कृति की रक्षा करना चाहते हैं और पूरी दुनिया को संदेश देना चाहते हैं। इसलिए यहां के छात्र-शिक्षक भारतीय वेश-भूषा में और अपनी देवभाषा भाषा संस्कृत की कमेंटरी के बीच क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग समझते हैं कि संस्कृत बोली नहीं जा सकती है। यहां हम कमेंटरी के माध्यम से संस्कृत बोल कर दिखा रहे हैं। इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की भी चर्चा की । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश को हम भारतीय संस्कृति के माध्यम से प्रचारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कई टीमें तैयार हो रही हैं। आने वाले दिनों में हम कई खेलों की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं करवाएंगे और उसमें भी यह नजारा दिखेगा।

बाइट 1- रणजीत मिश्रा, संस्कृत कमेंटेटर
बाइट 2- प्रो. सर्व नारायण झा, कुलपति, केएसडीएसयू


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.