दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड के तारालाही में विस्थापितों को पॉलीथिन शीट देने, सूखा राहत देने, पशुचारा देने, मवेशियों के उपचार के लिए चिकित्सकों के कैंप लगाने सहित कई मांग को लेकर धरना दिया गया.
तारालाही में निकाला गया जुलूस
भाकपा(माले) से सम्बद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले तारालाही में जुलूस निकाला गया. इस दौरान स्वच्छ पानी के लिए ऊंचे स्थान पर चापाकल लगाने, मेडिकल टीम के भ्रमण आदि सवालों को लेकर धरना दिया गया.
प्रशासन नहीं कर रही सहायता
धरना का नेतृत्व मुंशी यादव और मो. सफिकुल ने किया. इस मौके पर मुंशी यादव ने कहा कि बाढ़ का पानी तारालाही पंचायत के घर-घर में घुस गया है. लोगों को घर छोड़कर सड़क पर खुले आसमान में रहना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिल पा रही है. सभी विस्थापितों को अविलंब पॉलीथिन शीट की जरूरत है.
पशुचारा की सख्त जरूरत
तारालाही के इलाके में मवेशियों को एक तरह की बीमारी परेशान कर रहा है. बार-बार कहने के बाद भी कोई मवेशी का डॉक्टर नहीं आया है. पशुचारा की भी सख्त जरूरत है. अगर जल्द इन सवालों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो 4 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर "घेरा डालो, डेरा डालो" आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे. धरना में विनोद सिंह, मो. सफिकुल, लखिया देवी, जया देवी आदि शामिल रहे.