ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने दरभंगा एम्स का किया जिक्र, बोले- बिहार सरकार की लापरवाही से निर्माण में हो रही है देरी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के बिहार आगमन पर पटना एयरपोर्ट उन्हे मिथिला पाग, चादर और मखान की माला पहनाकर स्वागत किया गया. उनका स्वागत दरभंगा के भाजपा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण में सूबे की सरकार नहीं कर रही है सहयोग. पढ़ें पूरी खबर

1
1
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:47 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना एयरपोर्ट पर स्वागत

दरभंगा : भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह दरभंगा के भाजपा सांसद डॉ. गोपाल जी (BJP MP Dr Gopalji Thakur) ठाकुर ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर पटना एयरपोर्ट उन्हे मिथिला परम्परानुसार पाग, चादर एवं मखान माला से स्वागत किया. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजफ्फरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के क्रम में दरभंगा एम्स का जिक्र करते हुए कहा कि दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर से मुलाकात हुई थी.

ये भी पढ़ें : 'नीतीश जी धोखा देन की न..' : भोजपुरी में जेपी नड्डा का नीतीश पर प्रहार, कहा- 'जवाब देल जाई'

एम्स निर्माण को मिला है 1264 करोड़ रुपए : जेपी नड्डा ने कहा कि मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार दरभंगा एम्स निर्माण हेतु जमीन देने का आग्रह किया था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश एम्स का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां कोरोना के दौरान भी पांच साल में एम्स का शिलान्यास भी हुआ और एम्स बनकर तैयार भी हुआ. परंतु बिहार में दरभंगा एम्स निर्माण हेतु जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया को बिहार सरकार बेवजह घसीटती रही है.

बिहार सरकार नहीं कर रही पहल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वैशाली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पारू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में आरजेडी की सरकार में आने के साथ ही जंगलराज आ गया. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के द्वारा दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए 1264 करोड़ रुपए दरभंगा में एम्स निर्माण हेतु दे दिया गया है. इसके बावजूद बिहार की सरकार कोई पहल नहीं कर रही है.

81 एकड़ जमीन : बिहार सरकार लापरवाही करते हुए हाल में बड़ी मुश्किल से 81 एकड़ जमीन दिया गया है. हमें 200 एकड़ जमीन चाहिए. उसकी व्यवस्था करनी होगी और उसको आगे बढ़ाना होगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार द्वारा सभी देशवासी को मुफ्त में दिए जा रहे कोरोना वैक्सीन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, हर घर शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित कई योजनाओं का जिक्र किया गया.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना एयरपोर्ट पर स्वागत

दरभंगा : भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह दरभंगा के भाजपा सांसद डॉ. गोपाल जी (BJP MP Dr Gopalji Thakur) ठाकुर ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर पटना एयरपोर्ट उन्हे मिथिला परम्परानुसार पाग, चादर एवं मखान माला से स्वागत किया. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजफ्फरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के क्रम में दरभंगा एम्स का जिक्र करते हुए कहा कि दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर से मुलाकात हुई थी.

ये भी पढ़ें : 'नीतीश जी धोखा देन की न..' : भोजपुरी में जेपी नड्डा का नीतीश पर प्रहार, कहा- 'जवाब देल जाई'

एम्स निर्माण को मिला है 1264 करोड़ रुपए : जेपी नड्डा ने कहा कि मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार दरभंगा एम्स निर्माण हेतु जमीन देने का आग्रह किया था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश एम्स का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां कोरोना के दौरान भी पांच साल में एम्स का शिलान्यास भी हुआ और एम्स बनकर तैयार भी हुआ. परंतु बिहार में दरभंगा एम्स निर्माण हेतु जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया को बिहार सरकार बेवजह घसीटती रही है.

बिहार सरकार नहीं कर रही पहल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वैशाली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पारू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में आरजेडी की सरकार में आने के साथ ही जंगलराज आ गया. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के द्वारा दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए 1264 करोड़ रुपए दरभंगा में एम्स निर्माण हेतु दे दिया गया है. इसके बावजूद बिहार की सरकार कोई पहल नहीं कर रही है.

81 एकड़ जमीन : बिहार सरकार लापरवाही करते हुए हाल में बड़ी मुश्किल से 81 एकड़ जमीन दिया गया है. हमें 200 एकड़ जमीन चाहिए. उसकी व्यवस्था करनी होगी और उसको आगे बढ़ाना होगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान मोदी सरकार द्वारा सभी देशवासी को मुफ्त में दिए जा रहे कोरोना वैक्सीन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, हर घर शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित कई योजनाओं का जिक्र किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.