ETV Bharat / state

CM की वर्चुअल रैली से JDU कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, पूर्ण बहुमत से NDA की सरकार बनने की जताई उम्मीद - jdu virtual rally

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से जदयू पार्टी ने वर्चुअल रैली का आगाज किया. आज सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के माध्यम से दरभंगा और बक्सर के जनता को संबोधित किया. वही 5 साल के कार्यों का गिनाया.

ो
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:39 PM IST

दरभंगा/बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अब जदयू की निश्चय संवाद रैली का आगाज सोमवार से शुरु हो गया. वहीं पटना से सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के जरिए दरभंगा के कार्यकर्ता और जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के शहरी से लेकर और ग्रामीण इलाके तक विकास की चर्चा की. साथ ही लोगों तक संदेश पहुंचाने की बात कही. इधर, बक्सर में सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली फीकी रही.

दरभंगा

जदयू जिला महासचिव रणजीत कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस रैली को लाखों लोग देख रहे हैं. हर चौक-चौराहे पर टीवी और प्रोजेक्टर पर इसे दिखाया जा रहा है. जहां लोगों वर्चुअल रैली के देखने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में मुख्यमंत्री ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जो विकास किया है उससे लोग बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि अगली सरकार एनडीए की पूर्ण बहुमत से बनेगी.

बक्सर
बक्सर वर्चुअल कार्यक्रम में पार्टी के कई नेताओं ने भी शिरकत नहीं किया. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जाने से पहले ही जदयू दो गुटों में बंटने का आसार है. वर्तमान डुमरांव जदयू विधायक ददन पहलवान और परिवहन मंत्री सह राजपुर विधायक संतोष निराला के सीट पर भी पार्टी के कई नेताओं ने दावा ठोक दिया है. जिसके कारण पार्टी दो गुटों में बंट गई है.

bihar
जदयू कार्यकर्ता.

क्या कहते हैं जदयू के नेता
जदयू प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्चुअल रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक नीतीश कुमार के इस संदेश को लोग सुन सके इसके लिए व्यवस्था किया गया है. जिला के प्रत्येक विधानसभा से 5 हजार कार्यकर्ता इस वर्चुअल रैली में सीधे जुड़े हुए हैं.

इस कार्यक्रम को लेकर जदयू के जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा से पूछा गया कि नीतीश कुमार के इस वर्चुअल रैली को लेकर जिला में कितने जगह पर व्यवस्था की गयी है तो इसका आंकड़ा पार्टी के किसी भी नेता के पास नहीं था. गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, जेडीयू ,लोजपा, कांग्रेस, आरजेडी, के तमाम नेता पूरे दमखम के साथ जिला में चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं.

दरभंगा/बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अब जदयू की निश्चय संवाद रैली का आगाज सोमवार से शुरु हो गया. वहीं पटना से सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के जरिए दरभंगा के कार्यकर्ता और जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के शहरी से लेकर और ग्रामीण इलाके तक विकास की चर्चा की. साथ ही लोगों तक संदेश पहुंचाने की बात कही. इधर, बक्सर में सीएम नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली फीकी रही.

दरभंगा

जदयू जिला महासचिव रणजीत कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस रैली को लाखों लोग देख रहे हैं. हर चौक-चौराहे पर टीवी और प्रोजेक्टर पर इसे दिखाया जा रहा है. जहां लोगों वर्चुअल रैली के देखने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में मुख्यमंत्री ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जो विकास किया है उससे लोग बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि अगली सरकार एनडीए की पूर्ण बहुमत से बनेगी.

बक्सर
बक्सर वर्चुअल कार्यक्रम में पार्टी के कई नेताओं ने भी शिरकत नहीं किया. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जाने से पहले ही जदयू दो गुटों में बंटने का आसार है. वर्तमान डुमरांव जदयू विधायक ददन पहलवान और परिवहन मंत्री सह राजपुर विधायक संतोष निराला के सीट पर भी पार्टी के कई नेताओं ने दावा ठोक दिया है. जिसके कारण पार्टी दो गुटों में बंट गई है.

bihar
जदयू कार्यकर्ता.

क्या कहते हैं जदयू के नेता
जदयू प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्चुअल रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक नीतीश कुमार के इस संदेश को लोग सुन सके इसके लिए व्यवस्था किया गया है. जिला के प्रत्येक विधानसभा से 5 हजार कार्यकर्ता इस वर्चुअल रैली में सीधे जुड़े हुए हैं.

इस कार्यक्रम को लेकर जदयू के जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा से पूछा गया कि नीतीश कुमार के इस वर्चुअल रैली को लेकर जिला में कितने जगह पर व्यवस्था की गयी है तो इसका आंकड़ा पार्टी के किसी भी नेता के पास नहीं था. गौरतलब है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, जेडीयू ,लोजपा, कांग्रेस, आरजेडी, के तमाम नेता पूरे दमखम के साथ जिला में चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.