दरभंगा: कोरोना वायरस के इस संकट के घड़ी में जरूरतमंद लोगों के बीच हायाघाट से जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी लगातार राहत सामग्री वितरण कर रहे हैं. साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंतित हैं. इसको लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दरभंगा बॉर्डर को सील करने का आग्रह किया है. ताकि इस बीमारी से लोगों की जान बच सके और प्रकोप कम हो सके.
अमरनाथ गामी ने इसकी एक प्रतिलिपि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी भेजी है. साथ ही भारत और बिहार के मुख्य सचिव को भी इसकी एक कॉपी भेजी है.
विधायक ने भेजा पीएम को पत्र
जदयू विधायक अमरनाथ गामी द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गए सन्देश में उन्होंने लिखा है कि 15 दिन लॉक डाउन अवधि बीत जाने के बाद भी एक भी कोरोना संक्रमित मरीज दरभंगा जिला में नहीं मिला है. जबकि जानकारी मिली है कि 14 दिन के अंदर बीमारी का लक्षण दिख जाता है. उन्होंने कहा कि 7 दिन और लॉक डाउन की अवधि बचा है. अभी से ही जिले को दूसरे जिले से जोड़ने वाली सड़कें सील कर दी जाए तो नए संक्रमित मरीज को प्रवेश से रोका जा सकता है.
अमरनाथ गामी ने दिया सुझाव
उन्होंने पत्र में प्रधानमंत्री को सुझाव दिया है कि आवश्यक वस्तुओं के आगमन की स्थिति में वाहन और व्यक्ति दोनों को सैनिटाइज कर निश्चित अवधि तक प्रवेश दिया जा सकता है. फिर भी जरूरी अवधि के बाद लॉक डाउन में ढील देने से आम लोगों को भारी राहत मिलेगी. उनकी दिनचर्या सुगम होने से उनके ऊपर खर्च की जाने वाली सरकारी राशन और आर्थिक मदद की राशि बचेगी. बता दें कि इसके पहले भी विधायक गामी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि गरीब परिवारों को जीविका के लिए सभी को जनधन खाते में 10 हजार की राशि जीविकोपार्जन के लिए एकमुश्त मदद करने की जरूरत है.