दरभंगा: जाप संरक्षक पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है. कोरोना काल में पप्पू यादव की गिरफ्तारी से पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सीएम नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला. जाप कार्यकर्ता इस जुलूस को सदर प्रखंड के गंगवारा से लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल के पास बने कब्रिस्तान तक गए और वहां अर्थी को जलाया.
ये भी पढ़ें- DMCH लाए गए JAP सुप्रीमो, हाथ जोड़कर बोले पप्पू यादव-'नीतीश जी...मारिए मत'
इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और पप्पू यादव की रिहाई की मांग की. वहीं, जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने कोविड मरीजों की सेवा कर रहे पप्पू यादव को बेवजह गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है. इसके विरोध में देश भर में विपक्षी दल आंदोलन कर रहे हैं.
हत्या का रचा जा रहा षड्यंत्र
इसके अलावा मोहन यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के दबाव में नीतीश कुमार ने पप्पू यादव को गिरफ्तार करवाया है. एनडीए की सरकार पप्पू यादव की हत्या करने का षड्यंत्र रच रही है. इसलिए अगर पप्पू यादव की जल्द रिहाई नहीं हुई तो देश भर में इससे भी बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा.