ETV Bharat / state

दरभंगा: पप्पू यादव की रिहाई और राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी की मांग पर जाप का विरोध प्रदर्शन - Demand for the release of Pappu Yadav

जाप संरक्षक पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर लगातार उनके कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पप्पू यादव की रिहाई की मांग की. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद राजीप प्रताप रूडी को गिरफ्तार करने की मांग की.

JAP worker protest and demand release ppapu yadav in darbhanga
JAP worker protest and demand release ppapu yadav in darbhanga
author img

By

Published : May 19, 2021, 3:49 PM IST

दरभंगा: जाप संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने जिले के आयकर चौराहा पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते हुए एक जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की रिहाई और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- मधेपुराः पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इस मौके पर जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. अब्दुस्सलाम उर्फ मुन्ना खान ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से पप्पू यादव की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर अलग-अलग तरह से आंदोलन भी जारी है. इसलिए जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं हो जाती है, तब तक इसी तरीके से आंदोलन जारी रहेगा.

उग्र आंदोलन की चेतावनी
इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार कोरोना महामारी के समय में एंबुलेंस छिपाकर रखने वाले सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार नहीं की, लेकिन कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव को पकड़ कर जेल में डाल दिया. इससे पता चलता है कि यह सरकार अंधी-बहरी और गूंगी है. इसी वजह से जब तक हमारी मांगे नहीं सुनी जाएगी, तब तक वो आंदोलन करेंगे. आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.

32 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी
बता दें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव 32 साल पुराने मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सुपौल के वीरपुर जेल भेजे गए थे. हालांकि वहां उन्होंने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. फिलहाल पप्पू यादव डीएमसीएच में ही इलाजरत हैं.

दरभंगा: जाप संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने जिले के आयकर चौराहा पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन करते हुए एक जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की रिहाई और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- मधेपुराः पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इस मौके पर जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. अब्दुस्सलाम उर्फ मुन्ना खान ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से पप्पू यादव की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर अलग-अलग तरह से आंदोलन भी जारी है. इसलिए जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं हो जाती है, तब तक इसी तरीके से आंदोलन जारी रहेगा.

उग्र आंदोलन की चेतावनी
इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार कोरोना महामारी के समय में एंबुलेंस छिपाकर रखने वाले सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार नहीं की, लेकिन कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव को पकड़ कर जेल में डाल दिया. इससे पता चलता है कि यह सरकार अंधी-बहरी और गूंगी है. इसी वजह से जब तक हमारी मांगे नहीं सुनी जाएगी, तब तक वो आंदोलन करेंगे. आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.

32 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी
बता दें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव 32 साल पुराने मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सुपौल के वीरपुर जेल भेजे गए थे. हालांकि वहां उन्होंने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. फिलहाल पप्पू यादव डीएमसीएच में ही इलाजरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.