ETV Bharat / state

Darbhanga News: मंडल कारा कैदी प्रभाष यादव की मौत, परिजनों से मुलने पहुंचे पप्पू यादव, न्यायिक जांच की मांग की - जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

दरभंगा में रविवार को विचाराधीन कैदी प्रभाष यादव की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव प्रभाष यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

मंडल कारा में बंद कैदी प्रभाष यादव की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव
मंडल कारा में बंद कैदी प्रभाष यादव की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 11:42 AM IST

मंडल कारा में बंद कैदी प्रभाष यादव की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव

दरभंगा: बिहार के दरभंगा मंडल कारा में पिछले 5 वर्ष से कैद विचाराधीन कैदी प्रभाष यादव की मौत रविवार की सुबह हो गई. जिसके बाद परिजन जेल प्रशासन पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि जेल प्रशासन की माने तो प्रभाष यादव कि अहले सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे तुरंत डीएमसीएच भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गई. जब इस बात की जानकारी जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को लगी तो वो रविवार की देर शाम पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की.

ये भी पढ़ें- Darbhanga News: मंडल कारा में कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिजनों का आरोप- खाने में जहर देकर मार डाला

प्रभाष यादव के परिजनों से मिले पप्पू यादव: प्रभाष यादव के परिजनों से मुलाकात करने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि जिस तरह प्रभाष यादव के परिजनों ने बताया कि किस तरह से जेल में प्रभाष यादव को मारने की साजिश रची गई. इस घटना की हम न्यायीक जांच की मांग करते हैं. किसी भी परिस्थितियों में यह न्यायिक जांच का विषय है. अविलंब जेल अधीक्षक और जेलर को सस्पेंड किया जाए. वहीं, जिन-जिन लोगों की इस घटना में संलिप्ता है, सभी पर 302 का मुकदमा चलाया जाए. उन्होंने कहा कि अब दुनिया के सारे गलत काम जेल से होने लगे हैं. ऐसे में सरकार को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.

"जेल से ज्यादा सुरक्षित कहां, जब जेल में लोग सुरक्षित नहीं बचेंगे तो उससे ज्यादा सुरक्षा तो कहीं और नहीं हो सकता है. तब तो बचने की ही उम्मीद किसी को नहीं है. इसीलिए मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा कि पूरा दरभंगा जमीन माफिया के हाथ में है. जिसका सांठगांठ यहां के नेताओं के साथ है. नेता और पदाधिकारियों का इन लोगों के साथ क्या रिश्ता है. उनकी भी जांच होनी चाहिए. पूरे जेल की सीसीटीवी फुटेज को खंगालना चाहिए और दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इसके लिए मैं सरकार से भी बात करूंगा."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

अनिल सिंह के परिजनों से मिले जाप सुप्रीमो: प्रभाष यादव के यहां पहुंचने से पहले पप्पू यादव बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल हत्या कांड में मृत अनिल सिंह के घर उझौल पहुंचे. जहां उन्होंने अनिल सिंह के मां, पत्नी और उनके लड़कों से मुलाकात कर सारी बातों को जानकारी ली और अपनी संवेदनाओं के साथ दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इस घटना में एसआईटी जांच की मांग करते हैं और एसटीएफ का गठन कर सरकार से अपराधियों पर कार्रवाई का आग्रह भी करते हैं.

पांच वर्ष से जेल में बंद था प्रभाष यादव: बताते चले वर्ष 2018 में जमीनी विवाद में प्रभाष यादव जेल में बंद था. औझौल गांव निवासी सुनील सिंह की हत्या कर दी गई थी. इसी के आरोप में प्रभाष यादव पिछले 5 वर्ष से विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद था. उसी जमीनी विवाद में एक बार फिर 30 अप्रैल 2023 को सुनील सिंह के भाई रवि पर जानलेवा हुआ. जिसमें रवि सिंह की मौत हो गई थी. इस मामले में गरथू यादव, अभिनंदन, अविनाश, चंद्रहास और राकेश को आरोपी बनाया गया था. जिसमें पुलिस ने चंद्रहास और राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और गरथू यादव, अभिनंदन, अविनाश फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.