दरभंगा: जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ललित नारायण मिथिला विवि में विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रदर्शन करके विवि को बंद कराया. उनका आरोप है कि विवि में कोई भी व्यवस्था सही नहीं है. वहीं, विवि में सत्र भी अनियमित चलता है. जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है.
विवि की व्यवस्था खराब है
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विवि में इन दिनों कई छात्र संगठन आंदोलन कर रहे हैं. विवि में हाल ही में फीस वृद्धि हुई है, जिससे छात्र नाराज हैं. वहीं, यहां सीटों की कमी को लेकर भी छात्रों को नामांकन के लिए भटकना पड़ रहा है. इन सब मुद्दों को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इन सभी वजहों से छात्रों में आक्रोश का माहौल है.
नहीं हो रही शिक्षकों की बहाली
जन अधिकार छात्र परिषद के राष्ट्रीय महासचिव जेडी यादव ने कहा कि बिहार के विवि में काफी खराब व्यवस्था है. शिक्षकों की बहाली नहीं हो रही है. इससे संबंधित कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो रही है. सत्र विलंब से चल रहा है. इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. इसके विरोध में राज्य स्तर पर हम आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों ने ललित नारायण मिथिला विवि को बंद कराया है.