दरभंगा: नगर निगम के वार्ड नंबर 29 को बाढ़ ग्रस्त इलाका घोषित नहीं करने से आक्रोशित लोगों ने जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना खान की अगुवाई में हंगामा किया. इस दौरान निगम की महापौर और नगर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खान चौक पर पुतला दहन किया गया.
क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष
इस मौके पर आंदोलनकारी वार्ड नंबर 29 को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने और जलजमाव की स्थाई निदान की मांग कर रहे थे. जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने कहा कि निगम महापौर ने जान बूझकर वार्ड नंबर 29 को बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं किया है. क्योंकि मैं हमेशा महापौर के खिलाफ बोलता हूं और नगर निगम के भ्रष्टाचार को उजागर करता रहता हूं.
कई वार्ड की अनदेखी
जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ का पानी आने के बावजूद वार्ड नंबर 29 और 25 की अनदेखी की गई. महापौर और विधायक ने अपने प्रिय और स्थाई समिति के सदस्य के वार्डों को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर दिया गया है.
कई वार्ड ऐसे हैं, जहां बारिश के पानी से जलजमाव होने पर महापौर ने उन वार्डों को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर दिया. लेकिन जो वार्ड जलजमाव जैसी समस्या से साल भर जूझता है, उसे छोड़ दिया गया.
आंदोलन करने की चेतावनी
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जलजमाव के आधार पर जिस तरह कुछ वार्डों को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया गया है, उसी आधार पर पूरे शहर को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक मांग करती है. अन्यथा नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.