ETV Bharat / state

दरभंगा: JAP ने कोरोना संकट में केंद्र और राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस

कोरोना महामारी के संकट के समय केंद्र और राज्य सरकार की विफलता के आरोप में जन अधिकार पार्टी ने मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. ये मशाल जुलूस रहमगंज से कोतवाली चौक होते हुए खानकाह चौक तक निकाला गया.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:48 AM IST

दरभंगा : कोरोना महामारी के संकट के समय केंद्र और राज्य सरकार की विफलता के आरोप में जन अधिकार पार्टी ने शनिवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. ये मशाल जुलूस रहमगंज से कोतवाली चौक होते हुए खानकाह चौक तक निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उन्होंने ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार से मजदूरों से लेकर व्यापारियों तक को राहत देने की मांग की.

'सरकार को देनी चाहिए मदद राशि'
जाप के जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ ये मशाल जुलूस निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में मजदूर से लेकर कारोबारी, छात्र और अभिभावक सभी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों को सरकार की तरफ से मिल रही राहत महज दिखावा है. वहीं उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि मजदूरों के साथ छोटे कारोबारियों, छात्रों, अभिभावकों, स्कूल संचालकों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों समेत वैसे सभी लोगों के लिए सरकार को मदद राशि देनी चाहिए. जिनका रोजगार प्रभावित हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'पूरे राज्य में होगा आंदोलन'
जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने सरकार से छोटे कारोबारियों और स्कूल संचालकों समेत अन्य लोगों का 3 माह का बिजली बिल माफ करने की मांग की. उन्होंने निजी स्कूलों की फीस माफ करवाने और कमरा लेकर रहने वाले छात्रों का रूम रेंट व अन्य खर्च सरकार से वहन करने की भी मांग की. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं मानती है, तो इससे भी बड़ा आंदोलन पूरे राज्य में होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का वे लोगों से आह्वान करते हैं.

दरभंगा : कोरोना महामारी के संकट के समय केंद्र और राज्य सरकार की विफलता के आरोप में जन अधिकार पार्टी ने शनिवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. ये मशाल जुलूस रहमगंज से कोतवाली चौक होते हुए खानकाह चौक तक निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उन्होंने ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार से मजदूरों से लेकर व्यापारियों तक को राहत देने की मांग की.

'सरकार को देनी चाहिए मदद राशि'
जाप के जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ ये मशाल जुलूस निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में मजदूर से लेकर कारोबारी, छात्र और अभिभावक सभी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों को सरकार की तरफ से मिल रही राहत महज दिखावा है. वहीं उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि मजदूरों के साथ छोटे कारोबारियों, छात्रों, अभिभावकों, स्कूल संचालकों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों समेत वैसे सभी लोगों के लिए सरकार को मदद राशि देनी चाहिए. जिनका रोजगार प्रभावित हुआ है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'पूरे राज्य में होगा आंदोलन'
जिलाध्यक्ष मुन्ना खान ने सरकार से छोटे कारोबारियों और स्कूल संचालकों समेत अन्य लोगों का 3 माह का बिजली बिल माफ करने की मांग की. उन्होंने निजी स्कूलों की फीस माफ करवाने और कमरा लेकर रहने वाले छात्रों का रूम रेंट व अन्य खर्च सरकार से वहन करने की भी मांग की. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं मानती है, तो इससे भी बड़ा आंदोलन पूरे राज्य में होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का वे लोगों से आह्वान करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.