दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतिम चरण के मतदान को लेकर नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशियों का तांता पूरे दिन लगा रहा. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मुन्ना का ने भी अपना नामांकन जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से किया.
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी मुन्ना खान ने बताया कि जो सरकार विकास के दावे कर रहे हैं उनके क्षेत्र में आज भी विकास कहीं नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि बैलगाड़ी पर चढ़कर नामांकन करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस बैलगाड़ी के माध्यम से दिखाना चाहते है कि जो 30 साल पहले बिहार की हालात थी वह आज भी हैं. विकास के नाम का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जा रहा है.
मिल रहा है भीम आर्मी वालों का पूरा समर्थन
उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र के लोगों और भीम आर्मी वालों का पूरा समर्थन मिल रहा है. जिसके लिए उन्हें तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर पहुंच रहे प्रत्याशी विभिन्न तरह के लोगों को लुभाने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं. सोमवार को हायाघाट से जाप प्रत्याशी मुन्ना बैलगाड़ी पर चढ़कर नामांकन के लिए पहुंचे तो लोगों की भीड़ लग गई.