दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ताओं ने मब्बी के महादेव मंदिर परिसर में तांत्रिक यज्ञ-अनुष्ठान किया. कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर से प्रेत आत्मा को भगाने और पप्पू यादव की जल्द रिहाई की कामना की.
जाप जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि वे लोग तांत्रिक यज्ञ हवन के माध्यम से ईश्वर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शरीर पर से प्रेत आत्मा को उतारने की कामना कर रहे हैं. ताकि वे जल्द से जल्द पप्पू यादव की रिहाई करवा सकें. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव बिहार में कोरोना संकट में लोगों की मदद कर रहे थे और इस दौरान खामियों को उजागर कर रहे थे. इसलिए बिहार सरकार ने उन्हें जेल में डलवा दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार में पब्लिक फंड की बर्बादी, एंबुलेंस और स्वास्थ्य उपकरणों के रखरखाव के लिए नहीं है कोई पॉलिसी
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार निकम्मी और नाकारा है. एंबुलेंस चोरी करने वाले भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन लोगों की मदद कर रहे पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है. अभी तो जाप के कार्यकर्ता प्रतीकात्मक ढंग से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन अगर जल्द पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो वे देशभर में बड़ा आंदोलन करेंगे.