ETV Bharat / state

दरभंगा: जाप कार्यकर्ता ने पप्पू यादव की रिहाई के लिए निकाला मशाल जुलूस - पप्पू यादव की गिरफ्तारी

दरभंगा में जाप कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा है कि सरकार को किसी प्रकार का फर्क नहीं पर रहा है.

darbhanga jap protest
darbhanga jap protest
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:48 PM IST

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना खान के नेतृत्व में रहमगंज से मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए खान चौक पहुंचा. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना शर्त पप्पू यादव की रिहाई की मांग कर रहे थे.

इसे भी पढ़े: कोरोना काल में रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

सरकार को नहीं पड़ रहा फर्क
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के रिहाई के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. लेकिन यहां की अंधी, बहरी और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली डबल इंजन की सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच के औषधि विभाग में एडमिट पप्पू यादव की ब्लड शुगर काफी बढ़ा हुआ है. किडनी में स्टोन है, लीवर में इंफेक्शन है और दांया पैर फुला हुआ है. लेकिन सरकार को किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ रहा है.

आंदोलन करने की चेतावनी
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार एम्बुलेंस छुपाकर रखने वाले सांसद का समर्थन करती है. जबकि पप्पू यादव सरकार का ही काम कर रहे थे और भ्रष्टाचारियों का भंडाफोड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में नीतीश कुमार 15 साल भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़े हैं तो, पप्पू यादव ने जब भ्रष्टाचारियों को पकड़ा तो उसके साथ खड़े क्यों नहीं हुए. इससे साफ पता चलता है कि उनके कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो, जाप उग्र आंदोलन करेगी.

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना खान के नेतृत्व में रहमगंज से मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए खान चौक पहुंचा. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना शर्त पप्पू यादव की रिहाई की मांग कर रहे थे.

इसे भी पढ़े: कोरोना काल में रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

सरकार को नहीं पड़ रहा फर्क
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के रिहाई के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. लेकिन यहां की अंधी, बहरी और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली डबल इंजन की सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच के औषधि विभाग में एडमिट पप्पू यादव की ब्लड शुगर काफी बढ़ा हुआ है. किडनी में स्टोन है, लीवर में इंफेक्शन है और दांया पैर फुला हुआ है. लेकिन सरकार को किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ रहा है.

आंदोलन करने की चेतावनी
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार एम्बुलेंस छुपाकर रखने वाले सांसद का समर्थन करती है. जबकि पप्पू यादव सरकार का ही काम कर रहे थे और भ्रष्टाचारियों का भंडाफोड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में नीतीश कुमार 15 साल भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़े हैं तो, पप्पू यादव ने जब भ्रष्टाचारियों को पकड़ा तो उसके साथ खड़े क्यों नहीं हुए. इससे साफ पता चलता है कि उनके कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो, जाप उग्र आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.