दरभंगा: जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस ने चारों तरफ अपनी चौकसी बढ़ा दी है. दरभंगा पुलिस लॉकडाउन को अत्यधिक प्रभावशाली बनाते हुए और सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रख रही है. शहर के लहेरियासराय में पुलिस ने ड्रोन की मदद 7 लोगों को गिरफ्त में लिया है.
लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने ड्रोन कैमरे की मदद से ली गई तस्वीर के आधार पर सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में कैरम बोर्ड खेलते रहमगंज के अंकित कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार शामिल हैं. वहीं, जिला स्कूल कैंपस में तालाब में मछली मारते हुए रामगंज निवासी रमेश मंडल, सूरज मंडल और विशाल मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
लहेरियासराय थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर शहरों के विभिन इलाकों पर लगातार ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है. खासकर ड्रोन कैमरे की मदद से वैसे इलाकों में नजर रखने में मदद मिल रही है. जहां पुलिस की गाड़ी नहीं जा सकती है या फिर गली-मोहल्ले में एक जगह इकट्ठा होकर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पकड़े गए सभी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. लोगों ने मास्क तक नहीं पहना है.