ETV Bharat / state

इंडिगो के आने से दरभंगा के यात्रियों में खुशी, बोले- 'कंपीटिशन होगा तो घटेगा किराया, लोगों को मिलेंगे ज्यादा विकल्प'

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:12 AM IST

स्पाइसजेट की मनमानी के बीच फ्लाइट यात्रियों के लिए एक सुखद खबर आ रही है. इंडिगो की ओर से दरभंगा एयरपोर्ट से कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है. यह उड़ान पांच जुलाई से शुरू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Indigo launch of flights from Darbhanga
Indigo launch of flights from Darbhanga

दरभंगा: दरभंगा के फ्लाइट यात्रियों (Flight Passengers) के लिए एक अच्छी खबर है. 5 जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से इंडिगो (Indigo) ने हैदराबाद और कोलकाता (Hyderabad and Kolkata) के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा (Flight Launch Announcement) की है. इंडिगो ने इसके लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है. 8 नवंबर 2020 से उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें - Darbhanga Airport: शुरूआती 6 महीनों में कई बड़ी उपलब्धियां, बावजूद इसके आम लोगों की पहुंच से दूर हवाई यात्रा, जानिए वजह

दरभंगा में नवनिर्मित एयरपोर्ट से काफी संख्या में यात्री विमान आने-जाने लगे हैं. सबसे पहले स्पाइसजेट (SpiceJet) ने यहां से उड़ानों की शुरुआत की थी. महज 6 महीने में दरभंगा एयरपोर्ट ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली. उड़ान योजना के तहत संचालित एयरपोर्ट में देशभर में दरभंगा एयरपोर्ट पहले स्थान पर आ गया. वहीं, यात्रियों की संख्या के मामले में इसने पूर्वी क्षेत्र के भुवनेश्वर, रायपुर और बागडोगरा जैसे कई बड़े एयरपोर्ट को पछाड़कर कोलकाता और पटना के बाद तीसरा स्थान हासिल कर लिया. लेकिन सेवा देने वाली एक ही कंपनी होने की वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया था.

देखें वीडियो

5 जुलाई से सीधी उड़ान
बता दें कि स्पाइसजेट की मनमानी के बीच फ्लाइट यात्रियों के लिए एक सुखद खबर आ रही है. इंडिगो की ओर से दरभंगा एयरपोर्ट से कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है. पांच जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की नई विमान सेवा हैदराबाद और कोलकाता के लिए शुरू हो जाएगी.

Indigo launch of flights from Darbhanga
इंडिगो ने दरभंगा से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की

जानिए उड़ान भरने का टाइमिंग
जानकारी के अनुसार, इंडिगो विमान कोलकाता से 13.10 बजे उड़ान भरकर दरभंगा 14.25 बजे पहुंचेगा. यहां से विमान 14.55 बजे उड़ान भरकर 16.10 बजे कोलकाता पहुंचेगा. वहीं, हैदराबाद से 10.15 बजे उड़ान भरकर दरभंगा 12.15 बजे पहुंचेगा और दरभंगा से विमान 12.45 बजे उड़ान भरकर हैदराबाद 14.45 बजे पहुंचेगा.

Indigo launch of flights from Darbhanga
जानिए उड़ान भरने का टाइमिंग

स्पाइसजेट की मनमानी पर लगेगी रोक?
स्पाइसजेट पटना एयरपोर्ट ( Patna Airport ) से करीब दोगुना किराया दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए दरभंगा के यात्रियों से वसूलने लगी थी. अब इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने से यहां के लोगों में काफी खुशी है. लोगों को उम्मीद है कि स्पाइस जेट की मनमानी पर रोक लगेगी और किराया कम होगा. साथ ही यहां के टैक्सी चालक भी खुश हैं. उन्हें ज्यादा रोजगार के अवसर की उम्मीद है. दरभंगा के लोग अब यहां से एयर इंडिया जैसी दूसरी कंपनियों की फ्लाइट शुरू किए जाने की मांग भी कर रहे हैं. आइए जानते हैं अब इंडिगो की इस घोषणा के बाद यात्रियों और टैक्सी ड्राइवर का क्या कुछ कहना है.

"उत्तर बिहार बहुत बड़ा इलाका है और यहां हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं. स्पाइसजेट ने यहां से सेवा शुरू की थी तो लोगों को उड़ान सेवा मिलनी शुरू हुई थी. अब इंडिगो यहां आ रही है तो किराए में प्रतिस्पर्धा होगी. इसका फायदा आम लोगों को होगा. दरभंगा एयरपोर्ट का बड़ा दायरा है, यहां सुविधाएं बढ़नी चाहिए. यहां से देश के सभी शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होनी चाहिए और दूसरी कंपनियों को भी अनुमति दी जानी चाहिए."- नरेश चंद्र झा, यात्री

Indigo launch of flights from Darbhanga
इंडिगो के आने की खबर से दरभंगा के यात्रियों में खुशी

दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने में काफी परेशानी
सहरसा से आए एक यात्री अफजल इमाम ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट शुरू होने से मिथिलांचल और सीमांचल के अलावा उत्तर बिहार के कई इलाकों के लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि सहरसा से दरभंगा की दूरी महज 100 किलोमीटर है. इसकी वजह से उन्हें फ्लाइट लेने में काफी सहूलियत हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर गंगा नदी पार कर सहरसा से पटना जाना होता तो काफी परेशानी होती.

वहीं, उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान की घोषणा के बाद लोगों में काफी खुशी है. इंडिगो के आने से स्पाइसजेट का मनमाना भाड़ा वसूलने पर लगाम लगेगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरी कंपनियों को भी अनुमति दी जानी चाहिए ताकि यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा किफायती फ्लाइट मिल सके.

Indigo launch of flights from Darbhanga
दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो ने हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान

यह भी पढ़ें - डिवीजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स की मांग: दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में करें विकसित

इंडिगो की घोषणा से काफी खुशी
टैक्सी ड्राइवर अखिलेश राय ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने की घोषणा से उन्हें काफी खुशी है. दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या जितनी ज्यादा होगी यहां रोजगार के अवसर उतने ही पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि यहां से फ्लाइट की संख्या जितनी जितनी बढ़ेगी उन लोगों को भी कमाई का उतना ही ज़्यादा अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत हुई थी वे दिल्ली से यहां आ गए थे. तब से ही यही पर टैक्सी चलाकर परिवार का गुजारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने घर के आस-पास रोजगार पा रहे हैं और उन्हें इसके लिए परदेस जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

दरभंगा: दरभंगा के फ्लाइट यात्रियों (Flight Passengers) के लिए एक अच्छी खबर है. 5 जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से इंडिगो (Indigo) ने हैदराबाद और कोलकाता (Hyderabad and Kolkata) के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा (Flight Launch Announcement) की है. इंडिगो ने इसके लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है. 8 नवंबर 2020 से उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें - Darbhanga Airport: शुरूआती 6 महीनों में कई बड़ी उपलब्धियां, बावजूद इसके आम लोगों की पहुंच से दूर हवाई यात्रा, जानिए वजह

दरभंगा में नवनिर्मित एयरपोर्ट से काफी संख्या में यात्री विमान आने-जाने लगे हैं. सबसे पहले स्पाइसजेट (SpiceJet) ने यहां से उड़ानों की शुरुआत की थी. महज 6 महीने में दरभंगा एयरपोर्ट ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली. उड़ान योजना के तहत संचालित एयरपोर्ट में देशभर में दरभंगा एयरपोर्ट पहले स्थान पर आ गया. वहीं, यात्रियों की संख्या के मामले में इसने पूर्वी क्षेत्र के भुवनेश्वर, रायपुर और बागडोगरा जैसे कई बड़े एयरपोर्ट को पछाड़कर कोलकाता और पटना के बाद तीसरा स्थान हासिल कर लिया. लेकिन सेवा देने वाली एक ही कंपनी होने की वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया था.

देखें वीडियो

5 जुलाई से सीधी उड़ान
बता दें कि स्पाइसजेट की मनमानी के बीच फ्लाइट यात्रियों के लिए एक सुखद खबर आ रही है. इंडिगो की ओर से दरभंगा एयरपोर्ट से कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है. पांच जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की नई विमान सेवा हैदराबाद और कोलकाता के लिए शुरू हो जाएगी.

Indigo launch of flights from Darbhanga
इंडिगो ने दरभंगा से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की

जानिए उड़ान भरने का टाइमिंग
जानकारी के अनुसार, इंडिगो विमान कोलकाता से 13.10 बजे उड़ान भरकर दरभंगा 14.25 बजे पहुंचेगा. यहां से विमान 14.55 बजे उड़ान भरकर 16.10 बजे कोलकाता पहुंचेगा. वहीं, हैदराबाद से 10.15 बजे उड़ान भरकर दरभंगा 12.15 बजे पहुंचेगा और दरभंगा से विमान 12.45 बजे उड़ान भरकर हैदराबाद 14.45 बजे पहुंचेगा.

Indigo launch of flights from Darbhanga
जानिए उड़ान भरने का टाइमिंग

स्पाइसजेट की मनमानी पर लगेगी रोक?
स्पाइसजेट पटना एयरपोर्ट ( Patna Airport ) से करीब दोगुना किराया दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए दरभंगा के यात्रियों से वसूलने लगी थी. अब इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने से यहां के लोगों में काफी खुशी है. लोगों को उम्मीद है कि स्पाइस जेट की मनमानी पर रोक लगेगी और किराया कम होगा. साथ ही यहां के टैक्सी चालक भी खुश हैं. उन्हें ज्यादा रोजगार के अवसर की उम्मीद है. दरभंगा के लोग अब यहां से एयर इंडिया जैसी दूसरी कंपनियों की फ्लाइट शुरू किए जाने की मांग भी कर रहे हैं. आइए जानते हैं अब इंडिगो की इस घोषणा के बाद यात्रियों और टैक्सी ड्राइवर का क्या कुछ कहना है.

"उत्तर बिहार बहुत बड़ा इलाका है और यहां हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं. स्पाइसजेट ने यहां से सेवा शुरू की थी तो लोगों को उड़ान सेवा मिलनी शुरू हुई थी. अब इंडिगो यहां आ रही है तो किराए में प्रतिस्पर्धा होगी. इसका फायदा आम लोगों को होगा. दरभंगा एयरपोर्ट का बड़ा दायरा है, यहां सुविधाएं बढ़नी चाहिए. यहां से देश के सभी शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होनी चाहिए और दूसरी कंपनियों को भी अनुमति दी जानी चाहिए."- नरेश चंद्र झा, यात्री

Indigo launch of flights from Darbhanga
इंडिगो के आने की खबर से दरभंगा के यात्रियों में खुशी

दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने में काफी परेशानी
सहरसा से आए एक यात्री अफजल इमाम ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट शुरू होने से मिथिलांचल और सीमांचल के अलावा उत्तर बिहार के कई इलाकों के लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि सहरसा से दरभंगा की दूरी महज 100 किलोमीटर है. इसकी वजह से उन्हें फ्लाइट लेने में काफी सहूलियत हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर गंगा नदी पार कर सहरसा से पटना जाना होता तो काफी परेशानी होती.

वहीं, उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान की घोषणा के बाद लोगों में काफी खुशी है. इंडिगो के आने से स्पाइसजेट का मनमाना भाड़ा वसूलने पर लगाम लगेगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से दूसरी कंपनियों को भी अनुमति दी जानी चाहिए ताकि यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा किफायती फ्लाइट मिल सके.

Indigo launch of flights from Darbhanga
दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो ने हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान

यह भी पढ़ें - डिवीजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स की मांग: दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में करें विकसित

इंडिगो की घोषणा से काफी खुशी
टैक्सी ड्राइवर अखिलेश राय ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने की घोषणा से उन्हें काफी खुशी है. दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या जितनी ज्यादा होगी यहां रोजगार के अवसर उतने ही पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि यहां से फ्लाइट की संख्या जितनी जितनी बढ़ेगी उन लोगों को भी कमाई का उतना ही ज़्यादा अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत हुई थी वे दिल्ली से यहां आ गए थे. तब से ही यही पर टैक्सी चलाकर परिवार का गुजारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने घर के आस-पास रोजगार पा रहे हैं और उन्हें इसके लिए परदेस जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.