दरभंगाः इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारा को लेकर लोजपा (R) ने बड़ा दावा किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीट बंटवारे के दौरान ही इंडिया गठबंधन टूट जाएगा. दरअसल, लोजपा(R) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी दरभंगा का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी स्टैंड को क्लियर किया साथ ही इंडिया गठबंधन को लेकर भी कई दावे किए.
यह भी पढ़ेंः Sitaram Yechury: पटना पहुंचे सीताराम येचुरी, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर दिया बड़ा बयान
'इंडिया गठबंधन कभी सफल नहीं होगा': राजू तिवारी ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन जो गुब्बारे की तरह फूली हुई है, वह गुब्बारा सीट बंटवारे के समय ही फूट जाएगा. इंडिया गठबंधन में एक अनार सौ बीमार वाली कहानी है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में सभी अपने-अपने नेता को प्रधानमंत्री बनाने में लगे हुए हैं. इसलिए यह गठबंधन कभी सफल नहीं होगा. बिहार की जनता के चाहने से ही होगा कि कौन पार्टी चुनाव में सफल होगी.
"NDA को इंडिया गठबंधन से कोई खतरा नहीं है. इंडिया नाम रख लेने से गठबंधन नहीं हो जाएगा. इस गठबंधन में एक अनार सौ बीमार वाले लोग हैं. पूरे गठबंधन के आधे से ज्यादा पार्टी वाले अपने नेता को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. जब सीटों को लेकर समझौता होगा, उस समय जो इंडिया गठबंधन गुब्बा की तरह फुली हुई है, उसकी हवा निकल जाएगी." -राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (R)
40 सीटों पर चुनाव लडे़गी लोजपा(R): इस दौरान राजू तिवारी ने अपनी पार्टी का स्टैंड भी क्लियर किया. राजू तिवारी ने दावा किया है कि हमारी पार्टी बिहार में 40 के 40 लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी कभी 6 सीट पर समझौता नहीं करने वाली है. इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन को लेकर भी खुद को पाक बताया. कहा कि हमलोग जिस गठबंधन में रहते है, पूरी तन्मयता से रहते हैं.
"हमलोगों का स्टैंड क्लियर है. हम लोग जिस गठबंधन में रहते हैं, पूरी तन्मयता के साथ काम करते हैं. बिहार में 40 लोकसभा की सीट हैं. लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसा नहीं है कि 6 सीट से समझौता कर लिया जाएगा." -राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा (R)
पार्टी को मजबूत करने की तैयारीः राजू तिवारी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे. इस दौरान पार्टी को 18 प्रखंड में बूथ स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया. कहा कि हमारा बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट जो विजन है, उसमें कैसे बिहार को सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा मिले, यह पहला लक्ष्य है. इसके लिए बिहार में कल-कारखाने, स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त, पलायन पर रोक, शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है.