दरभंगा: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. शहनवाज कैफी ने परीक्षार्थियों की समस्या को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आयोजित जेईई और नीट की परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. इसको देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर पूरे बिहार में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
दरभंगा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
लोजपा के प्रदेश महासचिव डॉ शहनवाज कैफ़ी ने कहा कि परीक्षा को लेकर लोजपा ने बिहार के सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसी कड़ी में दरभंगा जिला में तीन हेल्पलाइन नंबर - 9431086457, 9308709351 और 8539852717 जारी किया गया है. वहीं कैफी ने कहा कि इन नंबर पर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी और अभिभावक को किसी प्रकार की समस्या को लेकर संपर्क कर सकते हैं.
जिलाध्यक्ष व संभावित प्रत्याशी परीक्षार्थियों को पहुंचाएंगे मदद
वही डॉ शहनवाज कैफी ने कहा कि इसके पहले जेईई और नीत की परीक्षा की तिथि को बढ़ाने के लिए लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चिराग पासवान ने केंद्र सरकार से मांग किया था, लेकिन तिथि नहीं बढ़ने के कारण पार्टी ने निर्णय लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षार्थियों की समस्या को दूर कर उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का काम करेंगे.