दरभंगा: जिले के बिरौल प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली का ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें अरगा उसरी पंचायत में आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर आवास सहायक मो. सदफ दस हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की किरकिरी हो रही है. मामला बीडीओ के संज्ञान में आने के बाद जांच कराने की बात कही जा रही है.
लाभार्थी से पैसे की मांग
पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन का कार्य हो रहा है. लाभार्थी को योजना का लाभ दिलाने के लिए आवास सहायक बिचौलियों के माध्यम से पैसे की उगाही कर रहे हैं. इस क्रम में आवास सहायक का फोन पर पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हो गया है. जिसमें वो प्रधानमंत्री आवास योजना का काम आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि अरगा उसरी पंचायत में आवास योजनाओं के तहत करीब दो सौ लोगों को सूची बद्ध किया गया है. इसके लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाया गया था. जिसमें स्थानीय लोगों ने आवेदन जमा किया था.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: युवक की हत्या कर सिर को ईंट-पत्थर से कुचला
आवास सहायक पर पैसे मांगने का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि आवास सहायक बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं. लाभार्थी महेश मिश्रा का आरोप है कि उन्हें एक किस्त मिली थी. फिर दूसरी किस्त देने के लिए आवास सहायक पैसे मांग रहा है. इस वजह से मेरा घर का काम अधर में लटका पड़ा है. उन्होंने कहा कि आवास सहायक बोला कि पैसे नहीं दीजिएगा तो आप के नाम को ब्लेक लिस्ट कर दिया जाएगा.
अधिकारी भी हैं उदासीन
जनप्रतिनिधि माधव कुमार झा ने बताया कि लाभार्थी कई दिनों से अधिकारियों से इसकी शिकायत कर रहे थे लेकिन अधिकारी नहीं सुन रहे थे. अब ऑडियो वायलर हुआ है तो अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
ऑडियो की होगी जांच
बीडीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से पैसे मांगे जाने की शिकायत मिली है. ऑडियो की जांच करा कर आवास सहायक पर कार्रवाई की जाएगी.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.