ETV Bharat / state

दरभंगा: नौकरी देने के नाम पर ठगी के आरोप में पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार - दरभंगा नौकरी ठगी न्यूज

दरभंगा में नौकरी देने के नाम पर ठगी के आरोप में पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें बिजली विभाग में मीटर लगाने की बात कहकर लोगों से दो-दो लाख रुपये की ठगी की गई है.

job fraud in darbhanga
job fraud in darbhanga
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 4:54 PM IST

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार गांव निवासी रूबी चौधरी और रंजीत चौधरी को बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, रंजीत चौधरी ने फर्जी तरीके से अपनी पत्नी के नाम पर एमएस रूबी चौधरी एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी खोलकर, बिजली विभाग में मीटर लगाने की बात कहकर लोगों से दो-दो लाख रुपये की ठगी की है.

दर्जनों बेरोजगार से ठगी
संजीत चौधरी ने बिजली विभाग स्मार्ट मीटर बदलने की नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों बेरोजगार युवकों-युवतियों से 2 लाख रुपये तक की ठगी की है. मार्च माह में लॉकडाउन लगने के बाद जब युवक-युवती संजीत चौधरी को फोन करते हैं तो, वह लॉकडाउन के बाद नौकरी देने की बात कहते हैं.

जब लॉकडाउन खत्म हुआ तो, सभी ने संजीत चौधरी को फोन किया. लेकिन संजीत चौधरी ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद सभी ने इसकी लिखित शिकायत बहादुरपुर थाना में की.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की जांच कर रही रानी कुमारी ने कहा कि कंपनी की संचालिका रूबी चौधरी, उसके पति संदीप चौधरी और कंपनी के मैनेजर विनोद यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इन लोगों ने रूबी चौधरी एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर लोगों से स्मार्ट मीटर के लिए नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार गांव निवासी रूबी चौधरी और रंजीत चौधरी को बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, रंजीत चौधरी ने फर्जी तरीके से अपनी पत्नी के नाम पर एमएस रूबी चौधरी एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी खोलकर, बिजली विभाग में मीटर लगाने की बात कहकर लोगों से दो-दो लाख रुपये की ठगी की है.

दर्जनों बेरोजगार से ठगी
संजीत चौधरी ने बिजली विभाग स्मार्ट मीटर बदलने की नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों बेरोजगार युवकों-युवतियों से 2 लाख रुपये तक की ठगी की है. मार्च माह में लॉकडाउन लगने के बाद जब युवक-युवती संजीत चौधरी को फोन करते हैं तो, वह लॉकडाउन के बाद नौकरी देने की बात कहते हैं.

जब लॉकडाउन खत्म हुआ तो, सभी ने संजीत चौधरी को फोन किया. लेकिन संजीत चौधरी ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद सभी ने इसकी लिखित शिकायत बहादुरपुर थाना में की.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की जांच कर रही रानी कुमारी ने कहा कि कंपनी की संचालिका रूबी चौधरी, उसके पति संदीप चौधरी और कंपनी के मैनेजर विनोद यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इन लोगों ने रूबी चौधरी एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर लोगों से स्मार्ट मीटर के लिए नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.