दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार गांव निवासी रूबी चौधरी और रंजीत चौधरी को बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, रंजीत चौधरी ने फर्जी तरीके से अपनी पत्नी के नाम पर एमएस रूबी चौधरी एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी खोलकर, बिजली विभाग में मीटर लगाने की बात कहकर लोगों से दो-दो लाख रुपये की ठगी की है.
दर्जनों बेरोजगार से ठगी
संजीत चौधरी ने बिजली विभाग स्मार्ट मीटर बदलने की नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों बेरोजगार युवकों-युवतियों से 2 लाख रुपये तक की ठगी की है. मार्च माह में लॉकडाउन लगने के बाद जब युवक-युवती संजीत चौधरी को फोन करते हैं तो, वह लॉकडाउन के बाद नौकरी देने की बात कहते हैं.
जब लॉकडाउन खत्म हुआ तो, सभी ने संजीत चौधरी को फोन किया. लेकिन संजीत चौधरी ने फोन रिसीव नहीं किया. जिसके बाद सभी ने इसकी लिखित शिकायत बहादुरपुर थाना में की.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की जांच कर रही रानी कुमारी ने कहा कि कंपनी की संचालिका रूबी चौधरी, उसके पति संदीप चौधरी और कंपनी के मैनेजर विनोद यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इन लोगों ने रूबी चौधरी एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर लोगों से स्मार्ट मीटर के लिए नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.