नालंदा: पर्यावरण की रक्षा के लिए बनाए गए मानव श्रृंखला में जिले के राजनीतिक दल के नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुख्य रुप से शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण की रक्षा में लोगों को आगे आने की अपील की.
कार्यक्रम के दौरान जिले के देवी सराय चौक पर नालंदा के सांसद, विधान पार्षद, पूर्व विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं ने हाथ में हाथ डालकर पर्यावरण की रक्षा के लिए सफल मानव श्रृंखला बनाई.
अधिक पेड़ लगाने की अपील
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जल जीवन हरियाली मिशन बिहार का नायाब मिशन है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे अहम फैसला है. साथ ही कहा कि यही वजह है कि सभी लोग मानव श्रृंखला में शामिल हो रहे हैं. सांसद ने कहा ही हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे. मानव श्रृंखला को सफल बनाएंगे और पर्यावरण की रक्षा करने का काम करेंगे.
लोगों को किया गया जागरूक
पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने भी कहा कि प्राकृतिक संपदा समाप्त हो रही है. इसे बचाने करने में लोगों को जागरूक होना होगा. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामसागर सिंह ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस प्रयास को सराहा. इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इस मौके पर विधान परिषद रीना यादव ने भी कहा कि सीएम की ओर से पर्यावरण रक्षा के लिए मानव श्रृंखला बनाने का जो काम किया गया है, इससे पूरे देश में जागरुकता लाने का काम होगा.