दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बीते 36 घंटों से लगातार भारी बारिश ( Heavy Rainfall in Dharbhanga ) हो रही है. बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति (Flood Situation) पैदा हो गई है. कई इलाके में लोगों के घरों में पानी भर गया है. खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालक किसानों को हो रही है.
इन्हें भी पढ़े- VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पैदल ही पहुंचे CM नीतीश.. कटाव क्षेत्र में मरम्मती के निर्देश
ज्ञात हो कि लंबे समय तक किसान बाढ़ की मार झेल चुके हैं. किसानों को अब इस हथिया नक्षत्र में भी इस बार बाढ़ की भी मार झेलनी पड़ेगी. लगातार बारिश से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से पूरे जिले में खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फिर से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
लोगों को कुछ दिन पूर्व ही बाढ़ से निजात मिली थी, लेकिन लगातार बेमौसम बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. खासकर मवेशियों वाले किसानों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है. उनके सामने पशु चारे की किल्लत और बारिश से बचाने की समस्या है. भारी बारिश होने के कारण क्षेत्र के पुराने व निचले इलाके के घरों में जल जमाव की समस्या गंभीर हो रही है. कई घरों में लोगों को खाना पकाने में परेशानी हो रही है. वहीं पुराने मकान गिरने के कगार पर है. कई इलाके में पेड़ों के भी गिर जाने की भी सूचना है.
इन्हें भी पढ़े- तीन दिनों की बारिश में डूबा पटना, लोगों की बढ़ी परेशानी