दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार के एक टीवी-फ्रिज के गोदाम में सोमवार की रात भीषण आग लग गई. इसमें लाखों का नुकसान हुआ है. आग बुझाने में दमकल की आठ गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर समय दमकल कर्मियों के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया.
फोन पर मिली आग की सूचना
फायर ऑफिसर शशिभूषण सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना के तुरंत बाद उन्होंने दमकल की गाड़ियों को भेज दिया था. आग इतनी भीषण थी कि बेनीपुर और बिरौल से भी गाड़ियां मंगवानी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. अगर आग बुझाने में देरी होती तो जितनी घनी आबादी वाला ये इलाका है उसमें बड़ा नुकसान हो सकता था.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
एक प्रत्यक्षदर्शी व्यवसायी सुशील कुमार जैन ने बताया कि उनका घर इस गोदाम के सामने है. जब उन्होंने आग लगी देखी तो इसकी सूचना तत्काल आसपास के लोगों को दी लेकिन आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों का नुकसान हो गया. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लगी है.