दरभंगा: जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय सहित NH 57 पर मानव श्रृंखला बनाई गई. जिसमें महागठबंधन के कार्यकर्ता, छात्र संगठन सहित आम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.
![Darbhanga human chain news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-03-manav-shrikhala-pkg-bh10006_30012021131936_3001f_01091_299.jpg)
वहीं, मानव श्रृंखला में भाग ले रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसानों के आंदोलन ने मोदी सरकार के चरित्र को बेनकाब कर दिया है. देश और दुनिया के लोग देख चुके हैं कि किस प्रकार सरकार आंदोलन को बदनाम कर इसे खत्म करना चाहती है.
![Darbhanga human chain news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-03-manav-shrikhala-pkg-bh10006_30012021131936_3001f_01091_507.jpg)
यह भी पढ़ें - बिहार में विपक्ष की मानव श्रृंखला, बोले तेजस्वी- किसानों के साथ हैं हम
'काला कानून के खिलाफ आंदोलन रहेगा जारी'
'मानव श्रृंखला से पहले हमलोगों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली थी. लेकिन सरकार हमलोगों की बातों को अनसुना कर अपने कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने पर आमदा है. वहीं आंदोलन की बढ़ती स्वीकार्यता से स्पष्ट है कि भाजपा सरकार को यह कानूनी वापस लेना पड़ेगा. सरकार जब तक किसान कानून वापस नहीं लेती. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.'- देवेंद्र कुमार, माले नेताम