दरभंगा: भारत सरकार स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक प्रतिभाएं तलाश रही है. 28 फरवरी विज्ञान दिवस के मौके पर दरभंगा एमएलएसएम में छात्रों ने क्विज के माध्यम से अपनी प्रतिभाएं दिखाई. जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया.
एमएलएसएम कॉलेज के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम मोहन मिश्र ने बताया कि भारत सरकार ने इस बार का विषय रखा है 'मानव के लिये विज्ञान और विज्ञान के लिये मानव'. इसके तहत बेहतर और नए वैज्ञानिक आइडियाज देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके साथ ही उनके विचारों को राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.
बेहतर आइडियाज बेहतर प्रोजेक्ट
विभागाध्यक्ष ने बताया कि छात्रों द्वारा भेजे गए विचार और बेहतर तरिकों को सरकार प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करेगी. डॉ. सीवी रमण ने विज्ञान के क्षेत्र में अहम योगदान दिए हैं. 28 फरवरी के दिन ही उन्होंने अपने अविष्कारों के बारे में घोषणा की थी. इसलिए भारत में ये दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है.