दरभंगा: बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर कहा कि यह वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है. कई दशकों से देश की आम जनमानस की इच्छाओं और आकांक्षाओं का सपना पूरा हुआ है.
उन्होंने कहा कि तीन तलाक जैसी कुप्रथा की समाप्ति के लिए कानून बनाना, धारा 370 और 35 ए को हटाना, लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाना, अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करना, नागरिक संसोधन कानून बनाना सहित अन्य ऐतिहासिक कार्य इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.
महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त
बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी से जहां पूरी दुनिया त्रस्त है. वहीं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी ने समय रहते लॉकडाउन सहित अन्य प्रभावी कदम उठाएं हैं. जिसके लिए विश्व के कई देशों और संगठनों ने प्रधानमंत्री की सराहना की है.
गरीब कल्याण के लिए आर्थिक पैकेज
बीजेपी सांसद ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए आर्थिक पैकेज, जनसामान्य के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत अलग से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता की ओर से व्यक्तिगत संपर्क के तहत प्रधानमंत्री की ओर से लिखित पत्र को लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
स्वदेशी उत्पादों का उपयोग
पत्र के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, विश्व कल्याण के लिए भारत की भूमिका और कोविड 19 के फैलने से बचाव के लिए सावधानियां, स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों के संकल्प के आह्वान को पूरे देश के लोगों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ सभी कार्यकर्ता और देशवासी स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने के लिए संकल्पित हैं. सभी के सहयोग से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के सभी लक्ष्यों को हासिल करते हुए भारत विश्व गुरु बनेगा और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजयी होगा.