ETV Bharat / state

ओवैसी कोई फैक्टर नहीं, यूपी में फिर बनेगी मोदी-योगी की सरकार -गिरिराज सिंह - दरभंगा पहुंचे गिरिराज सिंह

दरभंगा पहुंचे गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर ओवैसी फैक्टर के बारे में भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. यूपी में एक बार फिर से मोदी-योगी सरकार का दावा भी उन्होंने कर दिया.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 9:54 PM IST

दरभंगा: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) रविवार को दरभंगा में थे. वे भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (State Working Committee meeting) को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- जानें क्यों गिरिराज ने राहुल गांधी को स्कूल जाने की दी सलाह

'उत्तर प्रदेश में ओवैसी कोई फैक्टर नहीं हैं. वहां फिर से मोदी-योगी की सरकार बनेगी. किसान आंदोलन विशुद्ध रूप से राजनीतिक है. आंदोलन कर रहे किसानों को समझा पाने में हमारी सरकार विफल नहीं रही है.' -गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री

देखें वीडियो

मौके पर उन्होंने कहा कि जगाया उनको जाता है, जो सोए हुए होते हैं. जो जागते हुए सब सोच-समझकर आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें कौन समझा पाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए जितना कुछ किया है, उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया था.

गिरिराज सिंह ने कहा कि कभी देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने कहा था कि सरकार अगर किसी लाभार्थी के लिए 1 रुपया भेजती है, तो उसके पास सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब 15 लाख करोड़ रुपए भेजती है और उसमें से 1 रुपया का पूरे 100 पैसे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी तक पहुंचता है.

शनिवार से शुरू हुई 2 दिवसीय बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव और दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी समेत कई बड़े नेता ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें- गिरिराज पर हमलावर हुई JDU, श्रवण कुमार बोले- बयानबाजी कर ही वो राजनीति में बढ़े हैं आगे

दरभंगा: केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) रविवार को दरभंगा में थे. वे भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (State Working Committee meeting) को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- जानें क्यों गिरिराज ने राहुल गांधी को स्कूल जाने की दी सलाह

'उत्तर प्रदेश में ओवैसी कोई फैक्टर नहीं हैं. वहां फिर से मोदी-योगी की सरकार बनेगी. किसान आंदोलन विशुद्ध रूप से राजनीतिक है. आंदोलन कर रहे किसानों को समझा पाने में हमारी सरकार विफल नहीं रही है.' -गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री

देखें वीडियो

मौके पर उन्होंने कहा कि जगाया उनको जाता है, जो सोए हुए होते हैं. जो जागते हुए सब सोच-समझकर आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें कौन समझा पाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए जितना कुछ किया है, उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया था.

गिरिराज सिंह ने कहा कि कभी देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने कहा था कि सरकार अगर किसी लाभार्थी के लिए 1 रुपया भेजती है, तो उसके पास सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब 15 लाख करोड़ रुपए भेजती है और उसमें से 1 रुपया का पूरे 100 पैसे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी तक पहुंचता है.

शनिवार से शुरू हुई 2 दिवसीय बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव और दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी समेत कई बड़े नेता ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें- गिरिराज पर हमलावर हुई JDU, श्रवण कुमार बोले- बयानबाजी कर ही वो राजनीति में बढ़े हैं आगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.