दरभंगा: जन-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे बिहार में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर रविवार को लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में नगर निगम के कर्मचारियों ने पूर्वाभ्यास किया. जिसमें दरभंगा नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5601978_pic.jpg)
'शहरी क्षेत्र में 48 किलोमीटर का बनेगा मानव श्रृंखला'
नगर निगम दरभंगा के नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि आम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को लेकर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. इसको लेकर हम लोगों ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को दरभंगा शहरी क्षेत्र में 48 किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
'मानव श्रृंखला से विश्व में बढ़ेगा बिहार का मान'
नगर आयुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि जल-जीवन-हरियाली को लेकर बन रहे मानव श्रृंखला का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मोटिवेट कर सके. वहीं, उन्होंने कहा कि हमलोगों ने इसकी शुरुआत नेहरू स्टेडियम से की है. आने वाले दिनों में हमलोग अन्य जगहों पर जाकर इस तरह का कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे. ताकि पर्यावरण को लेकर बन रहे मानव श्रृंखला से भारत ही नहीं पूरे विश्व में संदेश जाएगा कि बिहार के लोग पर्यावरण को लेकर कितने जागरूक हैं.