दरभंगा: जिले में बाढ़ के कारण तबाही मची हुई है. वहीं 27 अगस्त तक बाढ़ से प्रभावित 04 लाख 77 हजार 846 परिवारों के खाते में कुल 286 करोड़ 70 लाख 76 हजार जीआर की राशि भेजी जा गई है. शेष लाभार्थियों के खाते में भी राशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने सभी बाढ़ प्रभावित अंचल के अंचलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए शेष लाभार्थियों के डाटा शीघ्र भेजने के निर्देश दिया हैं. उन्होंने कहा है कि एक भी योग्य लाभार्थी छूटने न पाए और यदि कोई योग्य लाभार्थी छूट जाते हैं, तो वे उचित माध्यम से अंचल कार्यालय में अपना आवेदन दें.
4 लाख 77 हजार 846 परिवारों को मिली 6 हजार की राशि
बहादुरपुर अंचल के 47 हजार 177, बहेड़ी अंचल के 10 हजार 412, दरभंगा सदर अंचल के 47 हजार 859, नगर निगम क्षेत्र के 10,051, हनुमाननगर अंचल के 44 हजार 432, हायाघाट अंचल के 6096, जाले अंचल के 14047, केवटी अंचल के 64 हजार 672, सिंहवाड़ा अंचल के 59 हजार 415, घनश्यामपुर अंचल के 1923, गौड़ाबौराम अंचल के 34,028, किरतपुर अंचल के 22 हजार 263, कुशेश्वरस्थान अंचल के 41 हजार 116, कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के 28 हजार 986, बिरौल अंचल के 32 हजार 640, बेनीपुर अंचल के 11 हजार 260 और नगर परिषद, बेनीपुर के 1469 बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में राशि भेजी जा चुकी है.
बचे हुए योग्य लाभार्थियों को भेजी जा रही है राशि
गौरतलब है की जिलाधिकारी के अनुश्रवण और दिए गए निर्देश के आलोक में बाढ़ प्रभावित लोगों को त्वरित गति से बढ़ राहत पहुंचायी गई, जिनमें सभी प्रभावित गांवों में सामुदायिक किचन का संचालन, निःशुल्क नाव का परिचालन, पॉलिथीन शीट का वितरण, सुखा भोजन पैकेट का वितरण, स्वास्थ्य कैम्प की सुविधा, मवेशियों के लिए चारा वितरण, मवेशियों के इलाज के लिए पशु कैंप, पानी शुद्धिकरण के लिए हैलोजन टेबलेट का वितरण, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के माध्यम से पानी से घिरे गांवों की रेकी, ब्लीचिंग पॉवडर का छिड़काव कराना और प्रभावित परिवारों को पीएफएमएस के माध्यम से जीआर की 6 हजार की राशि उपलब्ध कराना शामिल हैं.