ETV Bharat / state

दरभंगा: मकान में महज छज्जा बनाने के विवाद में 4 लोगों की हत्या

मकान के छज्जे के विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई के परिवार के चार लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 12:06 AM IST

दरभंगा

दरभंगा: जिले में एक मकान बनने के विवाद को लेकर दो भाईयों के झगड़े में चार लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

मामला जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उजुआ गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में एक मकान के छज्जे को लेकर दो भाई लक्ष्मी साहू और गंगा साहू के बीच विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर लक्ष्मी साहू ने अपने भाई गंगा साहू के खिलाफ थाने में शिकायत भी थी. इस बात से नाराज गंगा साहू ने अपने बेटे के साथ मिलकर लक्ष्मी साहू के पत्नी और दोनों बेटों को गोली मार दी. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजन और एसएसपी का बयान

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी बाबूराम कहा कि घटना के पीछे आपसी भूमि विवाद है. घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस और एक पिस्तौल के मैगजीन भी बरामद की है. इस मामले में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. पीड़ित परिवारों को सुरक्षा दी जाएगी. वहीं, इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.

दरभंगा: जिले में एक मकान बनने के विवाद को लेकर दो भाईयों के झगड़े में चार लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

मामला जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उजुआ गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव में एक मकान के छज्जे को लेकर दो भाई लक्ष्मी साहू और गंगा साहू के बीच विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर लक्ष्मी साहू ने अपने भाई गंगा साहू के खिलाफ थाने में शिकायत भी थी. इस बात से नाराज गंगा साहू ने अपने बेटे के साथ मिलकर लक्ष्मी साहू के पत्नी और दोनों बेटों को गोली मार दी. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजन और एसएसपी का बयान

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी बाबूराम कहा कि घटना के पीछे आपसी भूमि विवाद है. घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस और एक पिस्तौल के मैगजीन भी बरामद की है. इस मामले में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. पीड़ित परिवारों को सुरक्षा दी जाएगी. वहीं, इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उजुआ गांव में महज 2 फीट मकान के छज्जे बाहर निकालने के कारण उत्पन्न हुए विवाद में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून की होली किसी गैर नहीं बल्कि अपने ही छोटे भाई ने कुछ अपराधियों के साथ मिलकर बीती रात घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई, चारों तरफ कोहराम मच गया। वहीं पीड़ित पक्ष के लोग पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो घटना को टाला जा सकता था। इधर घटना की खबर मिलते ही दरभंगा के एसएसपी खुद घटनास्थल पहुंचकर हर पहलू की जांच शुरू कर दी है। मृतक में लक्ष्मी साहू, उनकी पत्नी और दो बच्चे बच्चू साहू व वीरेंद्र साहू शामिल है।


Body:दरअसल मृतक लक्ष्मी साहू का जमीनी विवाद अपने छोटे भाई गंगा साहू के साथ 2 फीट छज्जे के लिए चल रहा था। इसको लेकर दोनों भाई में विवाद इतना बढ़ गया कि लक्ष्मी साहू ने अपने भाई गंगा साहू के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। इसी शिकायत पर गंगा साहू और उनके उसके परिवार के अन्य सदस्यों को इतना नागवार गुजरा कि इस से बदला लेने का मन बना लिया। और फिर आपसी सुलह और पंचायत के बहाने अपने घर पर बुलाया और जैसे ही लक्ष्मी साहू अपनी पत्नी व बेटे के साथ गंगा साहू के पास पहुंचे की पहले से ही हथियार से लैस कुछ बाहरी लोगों के साथ गंगा साहू का बेटा अचानक गोली चलानी शुरू कर दी। जिसमे लक्ष्मी साहू अनकी पत्नी व दोनों बेटे की मौत मौके पर ही हो गई। अपराधी का हौसला इतना बुलंद है कि घटना को अंजाम देने के बाद भी फ़ोन कर के बचे लोगों की जान से मारने की धमकी खुलेआम दे रहा है।


Conclusion:वही मौके की नजाकत को देखते हुए देर रात खुद दरभंगा के एसएसपी बाबूराम भी घटनास्थल पर जाकर सभी पहलू की जांच खुद करते हुए, बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना के पीछे आपसी भूमि विवाद है। घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से कई खोके व एक पिस्तौल के मैगजीन भी बरामद हुई है। पुलिस पूरे मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद लेकर गहन छानबीन में जुटी है। वही एसएसपी ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की बात करते हुए कहा कि अगर घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही सामने आएगी तो पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Byte ------------
अमित साहू, परिजन
बाबूराम, एसएसपी दरभंगा
Last Updated : Jun 22, 2019, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.