दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बिहार बीजेपी कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक चल रही है. जहां 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर चर्चा करने के साथ-साथ पार्टी और संगठन को सूबे में कैसे धारदार बनाया जाए इसको लेकर चर्चा हो रही है. मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेता. लोकसभा सांसद. बिधायक, नेता और पार्टी कर्याकर्ता भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. इसी कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने लाल चौक पर राहुल गांधी के झंडा फहराने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शांति से कांग्रेस नेता राहुल गांधी वाहं झंडा फहराये हैं, वो सब पीएम नरेंद्र मोदी की वदह से हुआ है.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: योगी के बयान पर बोले संजय जायसवाल- 'अयोध्या हिंदुओं का धार्मिक केंद्र, विवाद की गुंजाइश नहीं'
'आपने लाल चौक पर झंडा फहराया, अच्छी बात है. लेकिन मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं, आप इतने शांति से तिरंगा लहरा कैसे पाये?, ये हुआ कैसे?. वो इसलिए हुआ कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिम्मत दिखाई, धारा 370 समाप्त किया.' - रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता
भारत जोड़ो यात्रा : गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए रविवार यानी 29 जनवरी का बड़ा दिन रहा है. राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. तिरंगा फहराते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश नजर आया. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. बता दें कि 4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का 30 जनवरी को समापन हो जाएगा. यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है.
बिहार BJP कार्यसमिति की बैठक : बताते चलें कि लोकसभा 2024 चुनाव के मद्देनजर बिहार में बीजेपी ने तैयारियां शुरू (Darbhanga BJP Meet) कर दी है. मंडल और बूथ स्तर तक संगठन को कैसे मजबूत की जाए, इसको लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन लहेरिसराय दरभंगा में किया गया है. जिस कार्यक्रम में बीजेपी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए कई बातों पर चर्चा की गई. और कई प्रस्ताल को पास किए गए. प्रदेश कार्य समिति की इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है. इसी कार्यक्रम में रविशंकर प्रसाद शामिल होने आए थे. जहां उन्होंने ये राहुल गांधी को लेकर ये बातें कहीं.