दरभंगाः जिले में एक नाबालिग लड़के की जबरन शादी का मामला सामने आया है. मामला कमतौल थाना क्षेत्र के कोयला स्थान का है. जहां माधोपट्टी गांव के एक नाबालिग लड़के की शादी कोयला स्थान गांव की एक नाबालिग लड़की से जबरन करा दी गई. ये घटना 19 मई की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जबरन कराई गई शादी
लड़के के पिता रामप्नीत साहू ने आरोप लगाया कि उनका लड़का किसी काम से कोयला स्थान गया था. वहीं पर सोगारथ दास नामक एक व्यक्ति ने उनके लड़के को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया गया और जबरन अपनी लड़की से शादी करवा दी.
मुखिया और सरपंच से गुहार
रामप्नीत साहू ने बताया कि शादी के बाद से लड़के को बंधक बनाकर रखा गया है. उन्होंने पंचायत के मुखिया और सरपंच से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. हालांकि इस संबंध में पुलिस को कोई लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है. जिसकी वजह से कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की जा सकी है.