दरभंगा: नेपाल की तराई में हो रही भारी बारिश की वजह से जिले में बहने वाली नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. वहीं, बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ का पानी भेड़ियाही के पास भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़क एनएच-527 बी के ऊपर से करीब 50 मीटर में बह रहा है. हालांकि लोग जान जोखिम में डालकर सड़क से यात्रा कर रहे हैं.
![Flood water flowing on NH-527B in Darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-03-flood-over-nh-walkthrough-pkg-7203718_25072020202241_2507f_02892_203.jpg)
बताया जाता है कि जिस तरह से पानी बढ़ रहा है तो उससे कभी भी आवागमन बंद हो सकता है. एनएचएआई ने इस सड़क की निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती कर दी है. सड़क की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. लेकिन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ये सड़क टूटती है तो दरभंगा से नेपाल तक का संपर्क भंग हो जाएगा.
![Flood water flowing on NH-527B in Darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-03-flood-over-nh-walkthrough-pkg-7203718_25072020202241_2507f_02892_212.jpg)
जान जोखिम में डालकर करते हैं यात्रा
स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने बताया कि एनएच पर काफी तेजी से बाढ़ का पानी बह रहा है. ये पानी आसपास के गांवों में फैल रहा है. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. गांव के सभी रास्ते पानी के कारण डूब गए हैं या टूट चुके हैं. वहीं, इस सड़क पर जो वाहन चल रहे हैं वे मनमाना किराया वसूल रहे हैं. इसलिए खतरा उठा कर इस सड़क पर पैदल ही चल रहे हैं.
![Flood water flowing on NH-527B in Darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-03-flood-over-nh-walkthrough-pkg-7203718_25072020202241_2507f_02892_363.jpg)
सड़क पर रखी जा रही निगरानी
एनएचएआई की ओर से सड़क की निगरानी के लिए लगाए गए कर्मी शंकर राम ने कहा कि सड़क पर पानी का बहाव बहुत तेज है. वे लोग यहां निगरानी कर रहे हैं. सड़क मजबूत है टूटना नहीं चाहिए, अगर सड़क टूटती है तो उसकी सूचना तुरंत वरीय अधिकारी को देंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर सड़क की सुरक्षा के लिए बोरे में भरकर बालू रखा जा रहा है. बांस और बल्ले से सड़क को सुरक्षा की गई है.
यातायात बंद करने की अपील
सड़क पर पानी के दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार आशीष कुमार ने कहा कि इस रास्ते से चलने में उन्हें काफी डर लग रहा है. पानी के तेज धार में बहने का डर लगा हुआ है. जिला प्रशासन को इस रास्ते से यातायात बंद कर देना चाहिए, क्योकि कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
![Flood water flowing on NH-527B in Darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-03-flood-over-nh-walkthrough-pkg-7203718_25072020202241_2507f_02892_55.jpg)