दरभंगाः जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पुअरीया मखनाही गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण गांव में रह रहे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. इस गांव के लोग गांव से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली खरंजानुमा सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है और सभी लोगों को इन्हीं बाढ़ के पानी से होकर आए दिन गुजरने को मजबूर हैं.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी
बागमती नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बताएं कि हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र पहले से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है. इस प्रखंड क्षेत्र के एक तरफ जहां बागमती नदी तो दूसरी तरफ खीरोइ नदी गुजरती है. हालांकि खीरोइ नदी अपने विकराल रूप में नहीं आई है. जिससे आसपास के लोग राहत की सांस ले रहे थे. लेकिन दूसरी ओर से बागमती नदी का विकराल रूप उन लोगों के लिए आफत बनकर टूट पड़ी है.
पन्नी और नाव उपलब्ध कराने की मांग
वहीं, स्थानीय बाढ़ पीड़ित अंकेश कुमार पासवान, लक्ष्मण पासवान और सरिया देवी ने प्रखंड प्रशासन और सरकार से सबसे पहले नाव की व्यवस्था और सिर के ऊपर पन्नी डालने की व्यवस्था कराने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जो भी यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं या फिर वह मुखिया हो, सरपंच हो या फिर जिलापार्षद अब तक किसी की ओर से ना ही हाल-चाल लेने कोई आया है और ना किसी प्रकार की कोई राहत सामग्री दी गई है.