दरभंगा: नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रहे लगातार मूसलाधार बारिश और बराज से छोड़े जा रहे पानी को लेकर कमला और कोसी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण घनश्यामपुर प्रखंड के कमला और कोसी नदी के दोनों तटबंधों के बीच बसे 8 टोलों में 2 टोलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. अचानक गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश होने से ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है.
![दरभंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8002984_2.png)
पर्याप्त संख्या में नाव और सामुदायिक रसोई की व्यवस्था
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि कमला और कोसी नदी के दोनों तटबंधों के बीच में घनश्यामपुर प्रखंड के 8 टोले अवस्थित हैं. जिनमें से 2 टोलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिला प्रशासन द्वारा दोनों टोलों के लोगों के लिए दो स्थलों पर सामुदायिक रसोई और पर्याप्त संख्या में सरकारी नावों का प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारियों को सतर्क रहने और स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
'कुमरौल में तटबंध टूटने का वायरल वीडियो फेक'
वहीं, घनश्यामपुर अंचलाधिकारी दीनानाथ ने कहा कि बाढ़ की संभावना को देखते हुए हमलोग लगातार तटबंध पर नजर बनाए हुए हैं. जिन दो टोलों में बाढ़ का पानी प्रवेश किया है. वहां दो स्थलों पर सामुदायिक रसोई और पर्याप्त संख्या में सरकारी नावों का प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि घनश्यामपुर के कुमरौल के पास बांध टूटने का वीडियो वायरल कर अफवाह फैलायी जा रही है, जो कि बिल्कुल असत्य है. मौके पर उन्होंने लोगों से अफवाह से बचने और औपचारिक सूचना पर ही निर्भर रहने की अपील की.