ETV Bharat / state

देखें VIDEO : किस तरह राहत पैकेट के लिए दौड़ रहे हैं बाढ़ पीड़ित - राहत सामग्री

आसमान में हेलीकॉप्टर दिखते ही पीड़ितों के बीच एक आस जगती है. भूख से बिलबिलाते लोग राहत सामग्री लेने के लिए टूट पड़ रहे है. लोग आपस में कहासुनी से लेकर झड़प तक कर रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित दरभंगा में फूड पैकेट गिराता हेलीकॉप्टर
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 3:41 PM IST

दरभंगा: उत्तर बिहार का बाढ़ प्रभावित इलाका जहां बाढ़ के पानी ने भारी तबाही मचाई है. हर तरफ पानी ही पानी. मंजर ऐसा की देख कर रूह कांप जाए. बाढ़ के बाद भूखे-प्यासे लोग जान जोखिम में डाल कर फूड पैकेट लूट रहे हैं.

darbhanga air force
गिर रहे फूड पैकेट को लूटने जाते लोग

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों बारिश के बाद जिले में बाढ़ ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. चारों तरफ सिर्फ बाढ़ का पानी. अपने ऊँचे घरों पर शरण ले रखे भूखे-प्यासे लोग राहत सामग्री की आस लगाए हैं. घर की छतों पर बैठे लोग को इस घड़ी का इंतजार रहता है कि कब हेलीकॉप्टर आसमान का चक्कर लगाएगा. हेलीकॉप्टर से फूट पैकेट गिरेगा और उसे लूट कर घर परिवार के लोगों की भूख मिटायेंगे.

बाढ़ प्रभावित दरभंगा में फूट पैकेट के लिए दौड़ लगाते लोग

फूड पैकेट के लिए लड़ते हैं जंग
ताजा दृश्य दरभंगा जिले का है. जहां समन्दर के रूप में तब्दील हो चुके गांव में सेना के दो हेलीकाप्टर फूड पैकेट उपर से गिरा रहे हैं. अचानक लोगों का झूंड गिर रहे पैकेट को लूटने के लिए बढ़ता है. फूड पैकेट लूटने की ऐसी होड़ कि एक-दूसरे को कुचलकर आगे की ओर बढ़ रहे हैं. अमूमन ऐसा दृश्य रोज देखने को मिलता है.

darbhanga air force in flood area
हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट गिराते जवान

रोजाना गिराया जा रहा राहत सामग्री
सेना के दो हेलीकॉप्टर इन इलाकों में रोजाना राहत सामग्री गिरा रही है. इन बाढ़ पीड़ितों के लिए सेना का हेलीकॉप्टर एक उम्मीद की किरण है. उन्हें इस बात का एहसास है कि इससे पेट की आग बूझाने के लिए कुछ मिलेगा. सेना के जवान बाढ़ पीड़ितों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं. राहत सामग्री आसमान से गिरते ही भूख से बिलबिलाते लोग उस पर टूट पड़ रहे हैं. किसी के हाथ में लगता है तो कोई खाली हाथ ही रहा जाता है. इस दौरान कई बार फूड पैकेट के लिए बाढ़ पीड़ित के बीच हलकी फुलकी कहासुनी और झड़प होने की स्थिति भी उत्पन्न हो जा रही है.

darbhanga air force
कमांडिंग ऑफिसर राजेश कुमार

30 टन से ज्यादा राहत सामग्री का वितरण
दरभंगा वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि अब तक 30 टन से ज्यादा राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच गिराया गया है. इस कार्य में वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर को लगाया गया है. जरूरत पड़ने पर राहत वितरण का काम आगे भी जारी रहेगा.

दरभंगा: उत्तर बिहार का बाढ़ प्रभावित इलाका जहां बाढ़ के पानी ने भारी तबाही मचाई है. हर तरफ पानी ही पानी. मंजर ऐसा की देख कर रूह कांप जाए. बाढ़ के बाद भूखे-प्यासे लोग जान जोखिम में डाल कर फूड पैकेट लूट रहे हैं.

darbhanga air force
गिर रहे फूड पैकेट को लूटने जाते लोग

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों बारिश के बाद जिले में बाढ़ ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. चारों तरफ सिर्फ बाढ़ का पानी. अपने ऊँचे घरों पर शरण ले रखे भूखे-प्यासे लोग राहत सामग्री की आस लगाए हैं. घर की छतों पर बैठे लोग को इस घड़ी का इंतजार रहता है कि कब हेलीकॉप्टर आसमान का चक्कर लगाएगा. हेलीकॉप्टर से फूट पैकेट गिरेगा और उसे लूट कर घर परिवार के लोगों की भूख मिटायेंगे.

बाढ़ प्रभावित दरभंगा में फूट पैकेट के लिए दौड़ लगाते लोग

फूड पैकेट के लिए लड़ते हैं जंग
ताजा दृश्य दरभंगा जिले का है. जहां समन्दर के रूप में तब्दील हो चुके गांव में सेना के दो हेलीकाप्टर फूड पैकेट उपर से गिरा रहे हैं. अचानक लोगों का झूंड गिर रहे पैकेट को लूटने के लिए बढ़ता है. फूड पैकेट लूटने की ऐसी होड़ कि एक-दूसरे को कुचलकर आगे की ओर बढ़ रहे हैं. अमूमन ऐसा दृश्य रोज देखने को मिलता है.

darbhanga air force in flood area
हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट गिराते जवान

रोजाना गिराया जा रहा राहत सामग्री
सेना के दो हेलीकॉप्टर इन इलाकों में रोजाना राहत सामग्री गिरा रही है. इन बाढ़ पीड़ितों के लिए सेना का हेलीकॉप्टर एक उम्मीद की किरण है. उन्हें इस बात का एहसास है कि इससे पेट की आग बूझाने के लिए कुछ मिलेगा. सेना के जवान बाढ़ पीड़ितों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं. राहत सामग्री आसमान से गिरते ही भूख से बिलबिलाते लोग उस पर टूट पड़ रहे हैं. किसी के हाथ में लगता है तो कोई खाली हाथ ही रहा जाता है. इस दौरान कई बार फूड पैकेट के लिए बाढ़ पीड़ित के बीच हलकी फुलकी कहासुनी और झड़प होने की स्थिति भी उत्पन्न हो जा रही है.

darbhanga air force
कमांडिंग ऑफिसर राजेश कुमार

30 टन से ज्यादा राहत सामग्री का वितरण
दरभंगा वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि अब तक 30 टन से ज्यादा राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच गिराया गया है. इस कार्य में वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर को लगाया गया है. जरूरत पड़ने पर राहत वितरण का काम आगे भी जारी रहेगा.

Intro:नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में तेज वर्षा होने के कारण कमला, कोशी, बागमती नदी के जलस्तर में आई उफान के चलते लगभग दस दिन पहले दरभंगा में बाढ़ का पानी आये हुए हो गया लेकिन पानी निकलने का नाम ही नहीं ले रहा है हेलीकाप्टर से लिए ताज़े दृश्य में दरभंगा के कई प्रखंण्ड अब भी समुन्दर जैसे ही दिखाई दे रहे है गाव के गाव पानी में डूबे है लोग अपने ऊँचे घरो पर शरण ले रखे है सड़क मार्ग पूरी तरह पानी में डूबे है या फिर बाढ़ के पानी में बह गए ऐसे में सेना के दो हेलीकाप्टर रोज़ इन इलाके में राहत सामग्री गिरा रही है Body:दरअसल ज़िला प्रशासन के पास अभी फिलहाल कोई दूसरा रास्ता भी नहीं यही कारण है कि जब भी सेना के हेलीकॉप्टर आसमान में दिखाई देता है तो बाढ़ में फंसे लोगो को इसके साथ एक उम्मीद की किरण भी दिखाई देती है शायद कोई है जो इनलोगो का भी ख्याल रख रहा है । बाढ़ पीड़ितों के लिए देवदूत बन राहत सामग्री पहुचाने वाले सेना के जवान जैसे ही बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री गिराते है भूख से बिलबिलाते लोग उस राहत सामग्री लेने के लिए टूट पड़ते है जिनके नसीब अच्छे है उन्हें कई फ़ूड पैकेट हाथ लग जाता है लेकिन जिनकी किस्मत अच्छी नहीं वे खाली हाथ रह जाते है ऐसे में कई बार तो फ़ूड पैकेट के लिए बाढ़ पीड़ितो के बीच हलकी फुलकी कहासुनी और झड़प होने की स्थिति बन जाती है ।

Conclusion:इधर दरभंगा वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि अब तक 30 टन से ज्यादा राहत सामग्री की एअर ड्रॉपिंग बाढ़ पीड़ितों के बीच कर दी गयी है जरुरत परी तो यह काम आगे भी जारी रहेगा फिलहाल दो हेलीकाप्टर की मदद से राहत वितरण का काम किया जा रहा है ।

Byte --------------------- राजेश कुमार, कमांडिंग ऑफिसर दरभंगा वायु सेना
Last Updated : Jul 27, 2019, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.