ETV Bharat / state

ऐतिहासिक दिन: दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू, मिथिलावासियों में खुशी की लहर

लंबे समय के इंतजार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. दरभंगा की धरती पर पहला यात्री विमान 11 बजकर 5 मिनट पर लैंड किया. एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से समस्त मिथिलावासियों में खुशी की लहर है.

दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू
दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 4:54 PM IST

दरभंगा: उत्तर बिहार और मिथिलांचल के लोगों का सालों का सपना साकार हो गया. दरअसल, रविवार से एयरफोर्स के दरभंगा एयरपोर्ट से सिविल एविएशन की उड़ान योजना के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई. सबसे पहली फ्लाइट सुबह 11 बजे के बाद बेंगलुरू से दरभंगा पहुंची. इस फ्लाइट का रनवे पर वाटर कैनन से स्वागत किया गया. दोपहर एक बजे के बाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भड़ी.

दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू
दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू

यात्रियों के चेहरे पर खुशी
बेंगलुरू से आनेवाले और दिल्ली जानेवाले यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी. लोगों ने इसे ऐतिहासिक मौका बताया. दिल्ली जानेवाने यात्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनके लिए ये बहुत ही खुशी का दिन है. इस विमान सेवा की शुरुआत के बाद यहां पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. यात्री प्रतिभा कुमारी ने कहा कि वे बेहद खुश हैं. अपने पूरे परिवार के साथ वे दिल्ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब ये फ्लाइट रोज चलेगी. इससे लोगों को बहुत सहूलियत होगी.

हावई उड़ान भड़ने को तैयार यात्री
हावई उड़ान भड़ने को तैयार यात्री
वहीं, यात्री संतोष कुमार ने कहा कि दरभंगा राज के जमाने मे इस एयरपोर्ट से देश-विदेश के लिए फ्लाइट थी. बाद में बंद हो गई. उन्होंने कहा कि आज जब फिर शुरू हो रही है तो उन्हें बहुत खुशी हो रही है. दिल्ली जानेवाले यात्री अभिनव कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. अपनी धरती से उड़ान भर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार को धन्यवाद कहा.
यात्री
यात्री

'2 दर्जन जिलों को मिलेगा फायदा'
बेंगलुरू से फ्लाइट से दरभंगा पहुंचे सुपौल जिले के एक यात्री विवेक कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार के करीब 2 दर्जन जिलों को इससे फायदा हुआ है. पहले उनको बेंगलुरू जाने के लिए पटना से फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी. बहुत समय बर्बाद होता था. अब इससे समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है. उन्होंने भारत सरकार और मिथिलांचल के जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया.

देखें रिपोर्ट

तीन जगहों से लिए सीधी उड़ान
दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट जाएगी. इसके बाद यात्रियों की संख्या और ट्रैफिक के हिसाब से फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जा सकती है. दरभंगा से उड़ान शुरू हो जाने से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और शिवहर के लोगों को सुविधा हो जाएगी. अभी लोगों को पटना उतर कर इन जगहों तक जाना पड़ता था. बता दें कि फिलाहल बिहार में केवल दो एयरपोर्ट हैं. जिसमे से कि एक पटना और दूसरा गया में है.

दरभंगा: उत्तर बिहार और मिथिलांचल के लोगों का सालों का सपना साकार हो गया. दरअसल, रविवार से एयरफोर्स के दरभंगा एयरपोर्ट से सिविल एविएशन की उड़ान योजना के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई. सबसे पहली फ्लाइट सुबह 11 बजे के बाद बेंगलुरू से दरभंगा पहुंची. इस फ्लाइट का रनवे पर वाटर कैनन से स्वागत किया गया. दोपहर एक बजे के बाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भड़ी.

दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू
दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू

यात्रियों के चेहरे पर खुशी
बेंगलुरू से आनेवाले और दिल्ली जानेवाले यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी. लोगों ने इसे ऐतिहासिक मौका बताया. दिल्ली जानेवाने यात्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनके लिए ये बहुत ही खुशी का दिन है. इस विमान सेवा की शुरुआत के बाद यहां पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. यात्री प्रतिभा कुमारी ने कहा कि वे बेहद खुश हैं. अपने पूरे परिवार के साथ वे दिल्ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब ये फ्लाइट रोज चलेगी. इससे लोगों को बहुत सहूलियत होगी.

हावई उड़ान भड़ने को तैयार यात्री
हावई उड़ान भड़ने को तैयार यात्री
वहीं, यात्री संतोष कुमार ने कहा कि दरभंगा राज के जमाने मे इस एयरपोर्ट से देश-विदेश के लिए फ्लाइट थी. बाद में बंद हो गई. उन्होंने कहा कि आज जब फिर शुरू हो रही है तो उन्हें बहुत खुशी हो रही है. दिल्ली जानेवाले यात्री अभिनव कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. अपनी धरती से उड़ान भर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए मोदी सरकार को धन्यवाद कहा.
यात्री
यात्री

'2 दर्जन जिलों को मिलेगा फायदा'
बेंगलुरू से फ्लाइट से दरभंगा पहुंचे सुपौल जिले के एक यात्री विवेक कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार के करीब 2 दर्जन जिलों को इससे फायदा हुआ है. पहले उनको बेंगलुरू जाने के लिए पटना से फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी. बहुत समय बर्बाद होता था. अब इससे समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है. उन्होंने भारत सरकार और मिथिलांचल के जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया.

देखें रिपोर्ट

तीन जगहों से लिए सीधी उड़ान
दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट जाएगी. इसके बाद यात्रियों की संख्या और ट्रैफिक के हिसाब से फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जा सकती है. दरभंगा से उड़ान शुरू हो जाने से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और शिवहर के लोगों को सुविधा हो जाएगी. अभी लोगों को पटना उतर कर इन जगहों तक जाना पड़ता था. बता दें कि फिलाहल बिहार में केवल दो एयरपोर्ट हैं. जिसमे से कि एक पटना और दूसरा गया में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.