दरभंगा: बिहार के दरभंगा में मजिस्ट्रेट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घटना सोमवार की देर रात करीब 11 बजे की है. समस्तीपुर से दरभंगा आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी डिलाही के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसकी सूचना पीछे से आ रही एक गाड़ी के चालक के द्वारा 112 की टीम को दी गई. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे.
पढ़ें-Road Accident In Darbhanga: बोलेरो और ऑटो में जोरदार टक्कर, 2 की मौत.. 8 लोग घायल
कंपार्टमेंटल एग्जाम की कॉपी ला रहे थे साथ: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी में एक मजिस्ट्रेट के साथ चार पुलिसकर्मी और ड्राइवर सवार थे. ये लोग दसवीं की कंपार्टमेंटल एग्जाम की कॉपी लेकर समस्तीपुर से दरभंगा आ रहे थे. देर रात होने के कारण ड्राइवर को आंख लग गई और स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तेज आवाज के साथ पेड़ से टकरा गई. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.
6 लोग हुए घायल: वहीं हवलदार नवीन कुमार यादव ने कहा कि सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. गाड़ी में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. दुर्घटना के बाद गाड़ी से एक व्यक्ति किसी तरह से बाहर निकलने में सफल रहा. शेष पांच लोगों को डायल 112 की टीम ने बाहर निकाला और इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया. जहां सभी जख्मी का इलाज चल रहा है. घायलों में मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार, एसआई नीतू भारती, महिला सिपाही अनिता और रंजन के अलावा ड्राइवर तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल है.
"सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. गाड़ी में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. दुर्घटना के बाद गाड़ी से एक व्यक्ति किसी तरह से बाहर निकलने में सफल रहा. शेष पांच लोगों को डायल 112 की टीम ने बाहर निकाला और इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया." - नवीन कुमार यादव, डायल 112 कर्मी