दरभंगा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बीते दिनों हुए गोलीकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से एक ऑटोमेटेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, छह मोबाइल, एक बाइक और एक स्कॉर्पियो बरामद हुआ है. बता दें कि सोमवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कॉमर्शियल चौक पर कुछ अपराधी एक दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गए थे.
आपसी वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी
एसएसपी बाबू राम ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें एक निर्दोष दुकानदार नवीन कुमार उर्फ चित्रगुप्त को गोली लगी थी. जिसकी डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. बता दें कि रौनक सिंह और गौतम के गुर्गों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से गोली चलाई गई. उन्होंने बताया कि ये सभी अपराधी भाग कर कटिहार जा रहे थे, जिन्हें पूर्णिया से पकड़ा गया है. मुख्य आरोपी रौनक सिंह अभी भी फरार है. जबकि, गौतम को हिरासत में ले लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक ऑटोमेटेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, छह मोबाइल, एक बाइक और एक स्कॉर्पियो बरामद किया गया है.
आरोपियों पर कई मामले हैं दर्ज
एसएसपी ने बताया कि रौनक सिंह और गौतम सिंह के बीच पहले भी गोलीबारी की घटनाएं होती रही हैं. पुलिस के रिकॉर्ड में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में रौनक ने गौतम की पत्नी की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल साइट पर डाल दिया था. जिसको लेकर रौनक के खिलाफ गौतम की पत्नी ने लहेरियासराय थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से दोनों के बीच तनातनी चल रही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच सोमवार को गोलीबारी हुई. वहीं पुलिस लगातार रौनक सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.