दरभंगा: पुलिस ने एक बार फिर बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के साथ सख्ती से पेश आते हुए जुर्माना वसूला. इस वजह से सड़कों पर चलने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस वालों को देख सभी इधर-उधर भागने लगे. हालांकि प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से सड़कों पर अब लोग कम दिख रहे हैं.
दरअसल लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में सीआईटी दस्ता के साथ सड़कों पर अभियान चलाया है. इस दौरान मटरगश्ती करते लोगों के साथ सीआईटी की टीम ने सख्ती बरतते हुए उनसे जुर्माना वसूला. सीआईटी की टीम लहेरियासराय, दोनार चौक, बाघमोर, कादीराबाद, दिल्ली मोर बस स्टैंड आदि इलाकों में गश्ती करती नजर आयी.
इसे भी पढ़ें: दरभंगाः ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलेवरी के नाम पर खुल रहे होटल, संचालकों पर दर्ज होगी FIR
लॉकडाउन में जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील
सीआईटी टीम ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये अभियान चलाया जा रहा है. सड़कों पर आते-जाते वाहनों को रोककर सघन चेकिंग की जा रही है. सड़कों पर निकलने का सही कारण और साक्ष्य दिखाने पर ही उन्हें छोड़ जा रहा है और बेवजह सड़कों पर मटरगश्ती करते लोगों के साथ सख्ती से पेश आते हुए उनका चलान भी काटा जा रहा है. वही उन्होंने जिलावासियों से लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करने की अपील की.