दरभंगा: भारत अगर कोरोना महामारी से जंग में दुनिया में बेहतर स्थिति में है तो उसका श्रेय कोरोना फाइटर्स को जाता है. जो अपने घरों से दूर इस खतरनाक जंग के मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं और अपनी खुशियां त्याग रहे हैं. दरभंगा में पोस्टेड पटना की महिला कॉन्स्टेबल सोनी कुमारी ने कोरोना ड्यूटी पर होने के कारण अपनी शादी कैंसिल कर दी. सोनी कुमारी कहती हैं कि जब देश संकट में हो तो वे अपनी खुशी कैसे मना सकती हैं.
सोनी मूल रूप से पटना की रहने वाली हैं. उनकी शादी 1 मई को बिहटा में एक वकील के साथ होने वाली थी. लेकिन उन्होंने इस शादी को इसलिए कैंसिल कर दिया कि उनकी ड्यूटी नेशनल हाईवे 57 पर लगी है. जहां दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले वाहनों के चालकों और अन्य लोगों की कोरोना को लेकर चेकिंग होती है.
'कोरोना संकट के बाद होगी शादी'
कॉन्स्टेबल सोनी ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश संकट में है. वे खुशियां नहीं मना सकती हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी बिठौली चेक पोस्ट पर लगी है. जहां से हर दिन दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले हजारों वाहन गुजरते हैं और उनकी चेकिंग होती है. उन्होंने आगे कहा कि वे शादी के कारण ही शादी कैंसिल की हैं. इसके लिए उन्होंने अपने पति और ससुराल वालों को खबर दे चुकी हैं. सोनी ने आगे कहा कि वे अब शादी कोरोना संकट के बाद ही करेंगी.