दरभंगा: दरभंगा प्रमंडल के निवर्तमान आयुक्त मयंक वरवड़े को आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा श्रद्धापूर्वक विदाई दी गई. वे आज ही आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया के पद पर योगदान देंगे. इस दौरान आयुक्त ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल में मेरा कार्यकाल काफी अच्छा रहा और इसमें सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने पूर्ण सहयोग दिया.
कर्मियों का मिला पूर्ण सहयोग
मुझे दरभंगा प्रमंडल के कार्यकाल में कभी भी किसी पदाधिकारी या कर्मचारी को बोलने की जरूरत नहीं पड़ी, जो भी काम कमिश्नरी लेवल के होते हैं, वह ससमय किया जाता रहा. वहीं, पूर्व में मधुबनी जिला में कार्य कर चुके थे, इसलिए यहां के लोगों की भावना से पूर्व परिचित थे. इसलिए यहां काम करने में कभी कोई परेशानी नहीं हुई. इसके लिए सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को धन्यवाद देता हुं.'- मयंक वरवड़े, प्रमंडलीय आयुक्त
सुखमय जीवन की कामना
इस अवसर पर आयुक्त के सचिव दूर्गानन्द झा ने उनके विदाई के अवसर पर कहा कि आयुक्त महोदय का कार्य करने की शैली प्रशंसा करते हुए पदाधिकारियों और कर्मियों की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकानाएं दी और उनके सुखमय भावी जीवन की कामना की. इस अवसर पर क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, उप निदेशक जन-सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.