दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास किराए के मकान में शनिवार की देर शाम जिला आपदा प्रबंधन विभाग में प्रोग्रामर के पद पर पदस्थापित विशाखा का शव पंखे से लटका मिला था. जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए इसकी सूचना विशाखा के परिजनों को दी. परिजनों के आते ही आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. विशाखा के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें : दरभंगा: आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत प्रोग्रामर पदाधिकारी ने की आत्महत्या, शव के पास मिला लड़के का स्क्रैच
दहेज प्रताड़ना के कारण विशाखा ने की आत्महत्या
पुलिस ने विशाखा का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वालों को सौप दिया. विशाखा के पिता सुरेश कुमार ने लहेरियासराय थाने में आवेदन देते हुए कहा कि उनकी पुत्री विशाखा की शादी एक दिसंबर 2020 को हुई थी. शादी के दौरान उपहार स्वरूप उन्होंने पांच लाख के जेवर एवं ढाई लाख के सामान दिए थे.
रितेश दत्त और उसके परिवार वालों के कहने पर शादी में खर्च के लिए चेक के माध्यम से 10 लाख रुपये तथा नगद ढाई लाख रुपये भी दिये थे. शादी के बाद जब उनकी पुत्री ससुराल गई दहेज के रूप में और नौ लाख रुपयों की मांग की जाने लगी. उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री को जो वेतन मिलता था, उसे भी वे लोग पूरा-पूरा रखना चाहते थे. इसकी सूचना उनकी पुत्री फोन से उन्हें देती रहती थी.
22 मई की शाम सात बजे ससुराल वालों ने दहेज के लिए दी थी धमकी
मृतका के पिता सुरेश कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री के दरभंगा स्थित किराए के मकान पर भी ससुराल वाले आकर तथा फोन से दहेज की मांग करते थे. वे धमकी देते थे कि अगर यह पैसा नहीं मिला तो विशाखा को छोड़ दिया जाएगा.
22 मई की शाम सात बजे के करीब विशाखा ने अपनी मां को फोन कर कहा था कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए धमकी दे रहे हैं. जिसके आधे घंटे के बाद जब फोन किया गया तो विशाखा का फोन स्विच ऑफ था.
सुरेश कुमार ने कहा है कि इसके बाद हम लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका पर विशाखा के साथ काम करने वाली एकता कुमारी तथा शमशेर आलम को बलभद्रपुर जाने को कहा. जब वे लोग वहां पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था और विशाखा का शव पंखे से लटक रहा था. साथ ही कागज पर बने स्केच और खून से लिखे आई लव यू के मामले में परिजनों ने उस स्केच को विशाखा के पति का बताया है.
प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है आवश्यक कार्रवाई
लहेरियासराय थाना अध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने बताया कि मृतका के पिता सुरेश कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसमें मृतका के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. दर्ज मामले के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.