दरभंगा: राज्य स्तरीय कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के विशाल खेल मैदान पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इस जमीन पर कई पक्के मकान बना लिए गए हैं. 2 जुलाई 2006 में इस मैदान पर स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास बिहार के तत्कालीन कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया था. लेकिन शिलान्यास के बाद से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिसके कारण इस मैदान पर धीरे-धीरे अतिक्रमण होता गया.
अतिक्रमणकारियों ने जमा रखा है कब्जा
स्थानीय लोगों ने कहा कि वे लोग इस विशाल मैदान पर वर्षों से स्टेडियम बनने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ये जमीन बेकार पड़ी हुई है, क्योंकि इस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. ऐसे में वे लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि जमीन से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए और एक बेहतरीन स्टेडियम का निर्माण कराया जाए, ताकि खेल प्रतिभाओं को यहां खेलने और अभ्यास करने का मौका मिले सके.
मैदान को बनाया जाएगा स्टेडियम
मामले पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने कहा कि खेल मैदान पर बिना किसी योजना की स्वीकृति के स्टेडियम का शिलान्यास करा दिया गया. जिसकी वजह से स्टेडियम का निर्माण नहीं हो सका. अब विवि नए सिरे से योजना पर काम कर रहा है. जिसके तहत जल्द ही मैदान से अतिक्रमण हटा मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा.