ETV Bharat / state

दरभंगा में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 30 - corona virus bihar update

दरभंगा में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.

corona positive patient in darbhanga
corona positive patient in darbhanga
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:48 PM IST

दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से लोगों की चिंता गहराने लगी है. बुधवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. डीएम ने सिविल सर्जन को सभी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उनलोगों की समुचित चिकित्सा कराने का निर्देश दिया है.

8 नए कोरोना पॉजिटिव केस
डी.एम.सी.एच से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुबह 6 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी. वहीं शाम होते ही 8 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. ये सभी लोग विभिन्न प्रखंड क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में अलग-अलग ठहरे हुए हैं. इसमें से एक सिंहवाड़ा, 3 सतीघाट और 4 बिरौल प्रखंड क्वॉरेंटाइन केन्द्र में ठहरे हुए थे.

corona positive patient in darbhanga
अस्पताल में मौजूद अधिकारी

पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 30
इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई है. सभी नए कोरोना मरीजों की यात्रा इतिहास और इनके सम्पर्क में आए हुए व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. वहीं मध्य विद्यालय, कमतौल के प्रधानाध्यापक राम प्रमोद झा की बुधवार को मृत्यु हो गई है. वे क्वॉरेंटाइन केन्द्र के प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे.

डीएम ने व्यक्त की संवेदना
डीएम ने उनके असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेवाकाल में ड्यूटी पर रहते हुए मृत्यु हो जाने पर सरकारी नियमानुसार सभी लाभ शीघ्र उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्व.राम प्रमोद झा के परिवार के किसी एक व्यक्ति को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दिलाने और सेवांत लाभ की राशि का भुगतान की कार्रवाई तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है.

दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से लोगों की चिंता गहराने लगी है. बुधवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. डीएम ने सिविल सर्जन को सभी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उनलोगों की समुचित चिकित्सा कराने का निर्देश दिया है.

8 नए कोरोना पॉजिटिव केस
डी.एम.सी.एच से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुबह 6 कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी. वहीं शाम होते ही 8 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. ये सभी लोग विभिन्न प्रखंड क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में अलग-अलग ठहरे हुए हैं. इसमें से एक सिंहवाड़ा, 3 सतीघाट और 4 बिरौल प्रखंड क्वॉरेंटाइन केन्द्र में ठहरे हुए थे.

corona positive patient in darbhanga
अस्पताल में मौजूद अधिकारी

पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 30
इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई है. सभी नए कोरोना मरीजों की यात्रा इतिहास और इनके सम्पर्क में आए हुए व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. वहीं मध्य विद्यालय, कमतौल के प्रधानाध्यापक राम प्रमोद झा की बुधवार को मृत्यु हो गई है. वे क्वॉरेंटाइन केन्द्र के प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे.

डीएम ने व्यक्त की संवेदना
डीएम ने उनके असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेवाकाल में ड्यूटी पर रहते हुए मृत्यु हो जाने पर सरकारी नियमानुसार सभी लाभ शीघ्र उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्व.राम प्रमोद झा के परिवार के किसी एक व्यक्ति को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी दिलाने और सेवांत लाभ की राशि का भुगतान की कार्रवाई तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.