दरभंगा: यास तूफान ने मिथिलांचल वासियों की कमर तोड़ कर रख दी है. जहां पहले से ही मिथिलांचल के लोग अपने आम के फसल को लेकर काफी चिंतित थे. वहीं इस यास तूफान ने यहां के किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में तूफान 'यास' का प्रभाव, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू
फसलों को भारी नुकसान
यास तूफान से मिथिलांचल में आम की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. यहां के आम के पेड़ों में किसानों ने जिस प्रकार मंजर देखा था, उसको लेकर वो काफी उत्साहित थे. लेकिन कुछ मंजर पहले ही गिर चुके थे. जो थोड़े बहुत बचे हुए रह गए थे, वो इस तूफान की वजह से पेड़ों से नीचे गिर रहे हैं.
देश दुनिया में है प्रसिद्ध
यहां की किसानों की मानें तो गिरे हुए आम कोई काम के नहीं होते. क्योंकि गिरने के बाद आम फट जाते हैं. उसे पकाकर बेचे भी नहीं जा सकते हैं. बता दें कि मिथिलांचल की प्रमुख फसलों में आम एक ऐसा फल माना जाता है, जिसकी मिठास पूरी देश दुनिया में प्रसिद्ध है.